TRENDING TAGS :
पोर्नोग्राफी और फर्जी ख़बरों पर ये हुए सख्त, लेकिन हम कब तक करेंगे इंतजार
बीजिंग : चीन में निरीक्षकों के चार दलों का गठन किया गया है, जो 11 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में पोर्नोग्राफी और फर्जी खबरें चलाने वाली संस्थाओं के खिलाफ महीने भर लंबी जांच करेंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ये भी देखें : ऐश्वर्या ने कहा-अब है सोशल मीडिया से जुड़ने का सही समय
'पोर्नोग्राफी और अवैध प्रकाशनों के खिलाफ राष्ट्रीय कार्यालय' के हवाले से बताया गया कि यह जांच 26 मई तक पूरा कर ली जाएगी, जिसका लक्ष्य लाइव स्ट्रीमिंग, क्लाउड सेवा प्रदाताओं, मोबाइल एप्स और वेबसाइट से ऑनलाइन पोर्नोग्राफिक सामग्री के प्रचार-प्रसार पर रोक लगाना है।
इन जांचकर्ताओं को न्यूज ब्लैकमेलिंग करने वाले और फर्जी न्यूज चलाने वाले पत्रकारों और मीडिया संस्थाओं की जांच करने का कार्य भी सौंपा गया है।
इस अभियान को चीन के एंटी-पोर्नोग्राफी, पब्लिसिटी और इंटरनेट संबधी विभिन्न सरकारी विभागों ने मिलकर शुरु किया है। जिन इलाकों में जांच की जाएगी, उनमें बीजिंग और शांक्सी नगरपालिकाओं के साथ गुईझाओं, जियांगसी और शानसी जैसे प्रांत शामिल हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!