TRENDING TAGS :
दीपावली पर नवाबी शहर के बाजार हुए गुलजार, आसमानी जंग के लिए पतंगबाज तैयार
खिलखिलाती रोशनी और रंगबिरंगी आतिशबाजी के त्योहार दीपावली पर नवाबी शहर के बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है। दिए, खील बताशे, पटाखे और लड़ियों से मार्केट सज गए हैं। गणेश लक्ष्मी की डिजाइनर मूर्तियां भू ल्हों को बेहद पसंद आ रही हैं।
लखनऊ: खिलखिलाती रोशनी और रंगबिरंगी आतिशबाजी के त्योहार दीपावली पर नवाबी शहर के बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है। दिए, खील बताशे, पटाखे और लड़ियों से मार्केट सज गए हैं। गणेश लक्ष्मी की डिजाइनर मूर्तियां भी लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं।
मार्केट में पटाखों से लेकर गिफ्ट तक में इस बार कुछ नया देखने को मिल रहा है। गृहणियां भी इन सब में पीछे नहीं हैं। वह भी जोर शोर से खूब सारी शॉपिंग करने में जुटी हैं। शहर के सर्राफा बाजार भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें ... UP सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, होमगार्डों की दैनिक भत्ते में हुई बढ़ोत्तरी
इन सब के बीच मार्केट में लगी लोगों की भीड़ एक ओर दुकानदारों के चेहरे पर ख़ुशी ला रही है तो वहीँ ग्राहक भी इस दिवाली को कुछ ख़ास अंदाज में सेलेब्रेट करने को उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें ... दिवाली में इस चीज को खरीदने से होगा मां लक्ष्मी का वास, जानिए क्या है खास
नवाबी शहर में दीपावली पर आतिशबाजी ही नहीं पतंगबाजी का क्रेज भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। त्योहार के अगले दिन जमघट (अन्नकूट) पतंगपर्व के रूप में मनाया जाता है। जमघट पर आसमानी जंग छेड़ने के लिए जंग शुरू हो चुकी है। एक और शहर के बाजार पूरी तरह से गुलजार हैं तो वहीं दूसरी ओर पतंगबाज भी अपनी तैयारियों में लगे हैं।
तो आप भी देखिए आगे की स्लाइड्स में नवाबी शहर के बाजारों में दिवाली पर लोगों की खुशियों की तस्वीरें ...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!