TRENDING TAGS :
सिर्फ अंबानी- बंबानी टाइप लोग ही देखें, हर इंसान के बस में नहीं ये 10 Phones
लखनऊ: आपने वो गाना तो सुनाओ ही होगा कि हम उस देश के वासी हैं, जिस देश में गंगा बहती है। लेकिन इसमें थोड़ा लोचा है भाईसाब! हम आज आपको बताएंगे कैसे। दरअसल एक कंपनी है वर्टू। ये दुनिया के महंगे स्मार्ट फोन बनाती है। इतना ही नहीं कई स्मार्टफोन्स की कीमत तो इतनी ज्यादा है कि अंबानी- अडानी को भी ये फोन खरीदने के लिए एक बार सोंचना पड़ जाएगा। हम इस खबर के आखिर में अब तक के सबसे महंगे फोन से आपका परिचय करवाएंगे।
1. टॉनिनो लैम्बॉर्गिनी अल्फा वन
ये एक महंगा स्मार्टफोन है। इसे इटैलियन ब्लैक लेदर के साथ सुरक्षित और स्टाइलिश बॉडी में मार्केट में लांच किया गया था। हालांकि इसके फीचर्स समय के हिसाब से काफी पुराने हैं। लेकिन आज भी लोग इसे शान दिखाने के लिए यूज करते हैं। इसकी शुरूआती रेंज 1,69,099 रूपये है। इसमें ओल्ड स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है। ये फोन एंड्राइड नूगा वर्जन पर चलता है।
ये भी पढें: पाकिस्तान : मीर जाफर ‘मुल्क का गद्दार’ था, उसके वंशज को विरासत में मिली गद्दारी
2. वी आई पी एन ब्लैक डायमंड
वी आई पी एन ब्लैक डायमंड स्मार्टफोन दुनिया के महंगे स्मार्टफोंस में शुमार है। कंपनी ने अब तक इसकी सिर्फ पांच यूनिट ही प्रोड्यूस की हैं। इसे अभी तक सेल नहीं किया गया है। इसकी बॉडी में डायमंड का यूज किया गया है। इसकी कीमत 2.07 करोड़ है।
3. सैवली शैंपेन डायमंड
इस मोबाइल फोन की बॉडी पूरी सोने की बनी है। इसे बनाने में 18 कैरेट रोज़ गोल्ड शेल का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसकी बॉडी में 95 वाइट और कॉग्नैक डायमंड भी जड़े हुए हैं। इसकी कीमत 39 लाख 39 हजार रूपये रखी गई है। इसे लेकर चलना लोग स्टेट्स सिंबल मानते हैं।
4.सिरीन सोलॉरिन
इस महंगे स्मार्टफोन को कस्टमर्स की प्राइवेसी और डाटा सेफ्टी का पूरा ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है। हालांकि ये आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड लॉलीपॉप पर चलता है लेकिन आज भी ये रईस लोगों की पसंद बना हुआ है। इसकी कीमत 9 लाख रूपये है।
ये भी पढें:कभी 250 RS. महीने की सैलरी पर होटल में धोते थे बर्तन, आज है कंपनी के मालिक
5.गोल्डविश ले मिलेनियम
इस महंगे स्मार्टफोन की बॉडी महंगे मेटल और एग्जॉटिक लेदर की बनी हुई है। इसके साथ इसकी 5.5 इंच की टचस्क्रीन स्क्रैच रेस्स्टिेंट है। फीचर्स की बात करें तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसकी मार्केट प्राइज 5 लाख 27 हजार रूपये है।
6. द गोल्डविश ऐक्लिप्स- मैजिक ऑनिक्स एलीगेटर
ये स्मार्टफोन भी महंगे फोन्स की लिस्ट में शुमार है। इस फोन की बॉडी बनाने में ब्लैक ऐलीगेटर लेदर का इस्तेमाल किया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन से लैस प्रोसेसर वाले इस फोन की कीमत साढ़े पांच लाख रूपये है।
7.पॉर्श डिजाइन मेट 10
ये स्मार्टफोन जल्दी ही लांच हुआ है। इसकी बॉडी डायमंड ब्लैक कलर की होती है। इसे खास डिजाइनदार लेदर केस के साथ बनाया गया है। यह पॉर्श डिजाइन इंटरफेस के साथ आता है। इसकी कीमत 1,79,318 रूपये है।
8. ओप्पो फाइंड एक्स लैंबोर्गिनी
ओप्पो ने इसे अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लिस्ट में शुमार कर रखा है। इसमें लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन के सारे स्पेसिफिकेशंस और मोटोराइज्ड कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत डेढ़ लाख रूपये रखी गई है।
9. ऑनर नोट 10 रोल्स रॉयस
ऑनर कंपनी द्वारा इसे जल्द ही मार्केट में लांच किया जाना है। इसकी कीमत एक लाख रूपये के आस-पास ही रहेगी। ये फोन भी आपकी रईसी की दास्तां बयां करने के लिए काफी है।
10. द डायमंड क्रिप्टो
ये स्मार्टफोन भले ही थोड़ा पुराना वर्जन है। लेकिन जो रईस लोग इनक्रिप्टेड वॉयस और एसएमएस के साथ कम्यूनिकशन की चाहत रखते हैं। उनके लिए ये किसी वरदान से कम नहीं है। इस फोन में विंडोज सीई ऑपरेटिंग सिस्टम और मोटोरोला एमएक्स 21 प्रोसेसर दिया गया है। लेकिन ये पूरा डिवाइस इनक्रिप्टेड है। इसकी कीमत 8 करोड़ 97 लाख रखी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!