फर्स्ट नाइट की है तैयारी, कर लो हमसे यारी, जानकारी देंगे सारी

Rishi
Published on: 18 Oct 2018 7:31 PM IST (Updated on: 1 May 2021 5:55 PM IST)
Wedding Night
X

Wedding Night (Social Media)

लखनऊ : वेडिंग नाइट..गोल्डन नाईट, फर्स्ट नाइट या फिर सुहागरात ऐसे शब्द हैं जो मीठी मीठी गुदगुदी पैदा कर देते हैं। जिनकी शादी होने वाली होती है वो अपनी पहली रात को लेकर सपने संजो कर बैठे होते हैं। इन सपनों में सिर्फ सेक्स होता है। लेकिन ऐसा नहीं है, तो जो नहीं है वही हमने बताना है।

ये भी देखें : मितरों! कहीं आप भी 'Porn Addiction' के शिकार तो नहीं, बचाव ही सुरक्षा है

पहली रात में ही फिजिकल रिलेशन

भाई साब! हो ही नहीं सकता हमारे देश में शादी की इतनी लंबी रस्में और रिवाज की लिस्ट होती है कि निपटते निपटते आधी रात हो जाती है। ऐसे में सिर्फ करने के लिए ही सेक्स हो सकता है। लेकिन आनंद के चरम पर थके मन और जिस्म के साथ नहीं पहुंचा जा सकता। तो बातें करिए। क्योंकि बातें आपको एक दूसरे को समझने में मदद करेंगे।

चरमानंद की अनुभूति

इतना कठिन शब्द सब हेड में इसलिए डाले हैं ताकि मामले की गंभीरता बनी रहे। तो अब मुद्दे पर आते हैं। नाईट आरंभ हो चुकी है आप दोनों कमरे में हैं। ऐसे में शुरुआत करिए पसंद-नापसंद को समझने से। थोड़ा समय लीजिए ताकि साथ कम्फर्ट फील कर सके, हड़बड़ी और जल्दबाज़ी में काम बिगड़ जाएगा और ताना जिंदगी के साथ और बाद भी मिलता रहेगा। फोरप्ले पर विशेष ध्यान दें। पार्टनर जब टर्न-ऑन होता है तभी दोनों ऑर्गेज्म पॉइंट तक पहुंचते हैं।

ऑर्गेंज्म का दिखावा, ना बाबा ना

पहली रात है, दोनों इस खेल के नए खिलाड़ी हैं कुछ तो गलत होना है। इसलिए कोई दिखावा नहीं सब कुछ सच्चा होना चाहिए। दिल जोरों से धड़क रहा है तो उसे बताइए की ऐसा हो रहा है। ऑर्गेंज्म महसूस नहीं हो रहा तो नहीं होने दीजिये। दिखावा कहे का। अब तो नई जिंदगी का आरंभ है। जो आज नौसिखए हैं कल खिलाड़ी बन जाएंगे।

हकीमों और दवाओं को बोलें ना

नादानी कौन नहीं करता। सबके साथ कुछ न कुछ टेढ़ा मेढ़ा होता रहता है। दोस्तों के बहकावे में आने की जरुरत नहीं है। किसी हकीम या शक्तिवर्धक दवा का सेवन खुबसूरत पल को मिटा सकता है।

इंतजार का फल मिलेगा बच्चा

हमारे देश में एक सोच आम ही चुकी है कि किसी फीता तो पुरुष ही कटेगा। फिर चाहे वो सेक्स ही क्यों न हो। लेकिन उस बेचारे की भी तो कोई फैंटेसी होगी। उसकी भी सुननी चाहिए।

फैंटेसी के चक्कर में ना पड़ें

पोर्न देख कर बड़े हो रहे आज के युवा पहली बार वैसा ही एक्ट करना चाहते हैं। आपका भी दिल कुछ ऐसा ही कहे तो ध्यान रहे कि वो एक प्रोफेशनल एक्ट होता है। घर पर कुछ वैसा किया तो लेने के देने पड़ सकते हैं। मतलब तो समझ गए होंगे...

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!