TRENDING TAGS :
यूपी में KG to PG स्कीम, राजकीय महाविदयालयों में मिलेगी फ्री एजूकेशन
लखनऊ: यूपी में अब केजी टू पीजी स्कीम के तहत राजकीय महाविदयालयों में कमजोर वर्ग के ग्रामीण छात्रों को फ्री एजूकेशन दी जाएगी। सरकार ने बेसिक शिक्षा से स्नातकोत्तर तक एजूकेशनल हब बनाने की दिशा में कदम उठाने का निर्णय लिया है। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने यूजी लेवल पर आनर्स के पाठयक्रम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
5 जुलाई से खुलेंगे महाविद्यालय
यूपी के सभी विश्वविद्यालय और महावदियालय पांच जुलाई से खुलेंगे। पीजी प्रथम वर्ष को छोड़कर दस जुलाई से सभी कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। सोलह जुलाई से पीजी फर्स्ट ईयर की क्लासेज भी शुरू होंगी।
ये है शेडयूल
सरकारी शेडयूल के मुताबिक अगले साल पंद्रह जनवरी से पंद्रह फरवरी के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।5 मार्च से मुख्य परीक्षा शुरू होकर 30 अप्रैल तक होगी। 15 मई से ग्रीष्म अवकाश शुरू होगा। वहीं पांच जून तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। अगले सत्र में सेमेस्टर सिस्टम लागू करने की कोशिश की जाएगी।
ये है एलयू का शेडयूल
लखनऊ यूनिवर्सिटी और उसके सम्बद्ध महाविदयालयों में सेमेस्टर सिस्टम लागू हो गया है। अब इसमें नवम्बर के तीसरे सप्ताह में सेमेस्टर एगजाम शुरू होगा। वहीं दस दिसम्बर से सेकेंड सेमेस्टर की क्लासेज शुरू होंगी। इसके बाद 25 दिसंबर से शीत अवकाश शुरू होकर 2 जनवरी तक चलेगा। जहां तक सेमेस्टर परीक्षाएं होने की बात है तो वह दस मई तक पूरी कर ली जाएंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


