TRENDING TAGS :
राखी पर बदला रिवाज, बहनों ने भाइयों को हेलमेट देकर कहा-सुरक्षित रहो
मथुरा: रक्षाबंधन पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तो बदले में उन्हें अनमोल उपहार मिले। लेकिन मथुरा में कुछ जगहों पर नजारा कुछ अलग था। बहनों ने राखी तो बांधी लेकिन उपहार भी उन्होंने ही दिया। ये गिफ्ट नहीं बल्कि उन भाइयों के लिए सुरक्षा का कवच है जो दोपहिया वाहन से सफर करते हैं। जी हां, बहनों ने भाइयों के अलावा परिवार के दूसरे सदस्यों को भी हेलमेट देकर उन्हें सड़क पर सुरक्षित चलने का संदेश दिया।
कैसे शुरू हुआ ये मुहिम
दरअसल, बृज यातायात जनजागरूकता समिति ने ये मुहिम चलाई। समिति के अध्यक्ष विनोद दीक्षित के मुताबिक, मथुरा यूपी में सर्वाधिक दुर्घटनाओं वाला दूसरा जिला है। 78% दुर्घटनाएं चालकों की गलती से होती हैं। सुरक्षा नियमों की अनदेखी की वजह बहुत से लोगों की जान चली जाती है। इसलिए रक्षाबंधन पर ये विशेष अभियान शुरू किया।
हेलमेट पहनें, सीट बैल्ट लगाएं
अनुज तिवारी, दीप्ति राजपाल, तनु सिंह चौधरी, अयूशी चतुर्वेदी, पुनित चौहान, आशीष, सौरभ छौकर, सुमित तिवारी, सचिन शर्मा, चाहत ठाकुर, प्रियंका शर्मा ने इस खास तरीके से रक्षाबंधन मनाया। तनु सिंह चौधी और दीप्ति ने कहा कि जब टू व्हीलर चलाएं तो हेलमेट जरूर पहनें और फोर व्हीलर चलाते समय सीट बैल्ट का इस्तेमाल करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!