शाबास सचिन! बुरहान के त्राल में पाक का झंडा उतार फहराया तिरंगा

By
Published on: 15 Aug 2016 6:41 PM IST
शाबास सचिन! बुरहान के त्राल में पाक का झंडा उतार फहराया तिरंगा
X

श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के त्राल कस्बे में रविवार को सेना के जवान सचिन ने आतंकियों की गोलियों की परवाह न करते हुए पाकिस्तानी झंडे को उतार फेंका और अपना राष्ट्रीय ध्वज लगा दिया। बता दें कि बीते दिनों मारा गया हिजबुल का आतंकी बुरहान वानी त्राल का ही रहने वाला था।

सचिन की वीरता की हो रही चर्चा

राष्ट्रीय रायफल्स में जवान सचिन की इस वीरता की चारों ओर चर्चा हो रही है। कुछ अलगाववादियों ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर त्राल कस्बे में 50 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया था। सचिन को ये देखकर खराब लगा। वह अपने कमांडिंग अफसर के पास गए और टावर पर चढ़कर अपने देश का राष्ट्रीय ध्वज लगाने की इजाजत मांगी। कमांडिंग अफसर ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी।

जान जोखिम में डालकर टावर पर चढ़े

सचिन को कमांडिंग अफसर ने जैसे ही इजाजत दी, वह तिरंगा लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ने लगे। इस दौरान आतंकी उन्हें निशाना भी बना सकते थे, लेकिन सचिन को अपनी जान की परवाह नहीं, देश के सम्मान की चिंता थी। वह टावर पर सबसे ऊपर चढ़े और वहां लगे पाकिस्तानी झंडे को उतार फेंका। इसके बाद तिरंगा फहराकर और उसे सलामी देकर वह काफी देर तक वहीं खड़े रहे। किसी अलगाववादी की हिम्मत नहीं पड़ी कि वह सचिन को चुनौती देता।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!