TRENDING TAGS :
कभी ऐसे दिखते थे ये शावक, PHOTOS में देखिए 4 महीने बाद की मस्ती
लखनऊ: ठंड के मौसम में भी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह चिड़ियाघर में गुरुवार को भी पर्यटकों का जमावड़ा था। शेरनी वसुंधरा धूप खाने बाड़े से बाहर निकली। सबसे पहले उसने पूरे मैदान का मुआयना किया। पेड़ पर अपने नाखूनों को रगड़ा। अभी वो बाहर का जायजा ले ही रही थी कि उसके चारों शावक खिली हुई धूप खाने मां के पास बाड़े से बाहर आए और खेलने लगे।
अब 4 महीने के हो गए वसुंधरा के ये शावक अब 4 महीने के हो गए हैं। इनका जन्म पिछले साल एक सितंबर को हुआ था। 25 अक्टूबर को पहली बार ये पर्यटकों के सामने आए थे। एक बार फिर उन्हें बाहर देखकर पर्यटक भी खुश नजर आए। उन्होंने इस पूरे नजारे को कैमरों में कैद किया।
नीचे तस्वीरों में देखिए, बड़े हो चुके शावकों ने कैसी की मस्ती...
सर्दी के मौसम में धूप का मजा लेता शावक।
पर्यटकों की भीड़ को देखते चारों शावक।
बाड़े में ऊपर मस्ती से बैठा हुआ शावक।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!