TRENDING TAGS :
मरने के 7 साल बाद भी खूब कमा रहे किंग ऑफ पॉप, फोर्ब्स लिस्ट में फिर किया टॉप
मरने के 7 साल बाद भी किंग ऑफ पॉप माइकल जैकसन (एमजे) कमाई के मामले में टॉप पर हैं। मशहूर फोर्ब्स मैगजीन ने ऐसे सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है जो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मरने के बाद भी उनकी कमाई दुनिया में सबसे ज्यादा है। मैगजीन के अनुसार, बीते 12 महीने में मर चुके सेलेब्रिटीज की तुलना में माइकल जैकसन की कमाई सबसे ज्यादा रही। माइकल जैकसन रिकॉर्ड 82.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ टॉप पर विराजमान हैं। फोर्ब्स का यह आकलन प्री-टैक्स इनकम और संपत्ति विशेषज्ञों और आंकड़ों पर आधारित है।बता दें, कि हर साल फोर्ब्स की ओर से मर चुके सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की जाती है। जिनकी अब भी हर साल अच्छी कमाई होती है।
लॉस एंजिलिस: मरने के 7 साल बाद भी किंग ऑफ पॉप माइकल जैकसन (एमजे) कमाई के मामले में टॉप पर हैं। मशहूर फोर्ब्स मैगजीन की 'टॉप अर्निंग डेड सेलेब्रिटीज' की लिस्ट में माइकल जैकसन लगातार चौथे साल नंबर एक की पोजीशन पर बरकरार हैं। मैगजीन के अनुसार, बीते 12 महीने में मर चुके सेलेब्रिटीज की तुलना में माइकल जैकसन की कमाई सबसे ज्यादा रही। माइकल जैकसन रिकॉर्ड 82.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ टॉप पर विराजमान हैं। फोर्ब्स का यह आकलन प्री-टैक्स इनकम और संपत्ति विशेषज्ञों और आंकड़ों पर आधारित है। बता दें, कि हर साल फोर्ब्स की ओर से मर चुके सेलेब्रिटीज की लिस्ट जारी की जाती है। जिनकी अब भी हर साल अच्छी कमाई होती है।
यह भी पढ़ें ... फोर्ब्स के भारतीय अमीरों में मुकेश अंबानी टॉपर, पतंजलि के बालकृष्ण 48वें नंबर पर
यह भी पढ़ें ... प्रियंका है सबसे मंहगी TV एक्ट्रेस, फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट में पाई 8TH RANK
ये हैं टॉप फाइव मृतक सेलेब्रिटीज
-इस साल की लिस्ट में 4.8 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ अमेरिकी कार्टूनिस्ट चार्ल्स शल्ज को दूसरा स्थान दिया गया है।
-जबकि हाल ही दुनिया से रुखसत हो चुके महान गोल्फ प्लेयर अर्नाल्ड पामर (4 करोड़ डॉलर) तीसरे पायदान पर काबिज हैं।
-एल्विस प्रिस्ले (2.7 करोड़ डॉलर) चौथे और प्रिंस (2.5 करोड़ डॉलर) पांचवे स्थान पर हैं।
-बॉब मार्ले, जॉन लेनन और अल्बर्ट आइंस्टीन टॉप टेन में शामिल रहे।
यह भी पढ़ें ... दीपिका बनीं इंडिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस, छोड़ा प्रियंका चोपड़ा को भी पीछे
साल 2012 को छोड़ एमजे हर साल रहे टॉप में
-माइकल जैक्सन की मौत साल 2009 में हुई थी।
-तब से जैक्सन सिर्फ 2012 को छोड़कर हर साल कमाई के मामले में मृतक सेलेब्रिटी लिस्ट में पहले स्थान पर बने रहे हैं।
-साल 2012 में यह स्थान माइकल जैक्सन की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर को मिला था।
-साल 2016 की लिस्ट में एलिजाबेथ टेलर 13वें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें ... SBI चीफ अरुंधति समेत ये हैं 5 भारतीय ताकतवर महिलाएं, FORBES ने चुना
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!