TRENDING TAGS :
अगर तलाश रहे हैं नौकरी, तो आने वाला साल आपको कर सकता है निराश
नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर दिक्कतों तथा घरेलू मोर्चे पर नकदी की कमी की वजह से कर्मचारियों या नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए नया साल चुनौतीपूर्ण रहेगा। नियोक्ता पहले से ही 'वेट एंड वॉच' की नीति अपना रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि वेतनवृद्धि में भी कमजोर रुख दिख रहा है। माह दर माह आधार पर विश्लेषण से पता चलता है कि इस साल नियुक्तियों में वृद्धि का रुख 2015 की तुलना में कमजोर रहा है।
नोटबंदी और ट्रंप का जीतना मुख्य वजह
माना जा रहा है कि सरकार का नोटबंदी का फैसला और अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति चुना जाना, दो ऐसे कारक हैं जिनका नए साल में कुछ निश्चित सेक्टरों पर असर पड़ सकता है।
अगले दो साल तक रह सकते हैं ऐसे हालात
ग्लोबल एग्जिक्युटिव रिक्रूटमेंट फर्म 'एंटल इंटरनेशनल इंडिया' के प्रबंध निदेशक जोसफ देवासिया ने कहा, 'उपभोक्ता आधारित क्षेत्रों मसलन एफएमसीजी और खुदरा क्षेत्र ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हालिया नोटबंदी के कदम के बाद बिक्री में भारी गिरावट आई है। फिलहाल इन क्षेत्रों में नौकरियां कम हुई हैं। अगले दो साल तक ऐसी स्थिति रहने का अनुमान है।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!