TRENDING TAGS :
NZ के पूर्व क्रिकेटर SCOTT STYRIS ने फैमली संग किया ताज का दीदार
आगरा : न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने बुधवार को पत्नी और बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ जमकर मस्ती की और तस्वीरें खिंचवाई।
कितने बजे पहुंचे?
-स्टायरिस दोपहर 12 के करीब पत्नी और बच्चे के साथ पूर्वी गेट से ताजमहल में आए और डेढ़ घंटे तक ताज परिसर में रहे।
-इस दौरान काफी देर तक उन्हें किसी ने नहीं पहचाना।
-कुछ विदेशियों के पहचानने के बाद फैंस की भीड़ जुट गई।
-बाद में सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने भीड़ को संभाला।
आईपीएल में भी किया था जबरदस्त प्रदर्शन
-40 वर्षीय क्रिकेटर स्टायरिस का जन्म 10 जुलाई 1975 को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में जन्म हुआ था।
-उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और डेक्कन चार्जेस की तरफ से भी मैच खेला है।
-उन्होंने अब तक 29 टेस्ट और 188 वन डे के और 31 टी-20 मैचों में अपनी प्रतिभा दिखाई है।
ख्वाहिश रह गई अधूरी
-बातचीत में उन्होंने बताया की ताज देखने का मजा बिना परिवार के नहीं आता।
-ताजमहल की तस्वीरें उनकी जिंदगी की यादगार बन गई हैं।
-स्टायरिस ने कहा कि 'शाहजहां के उर्स में शामिल होने की इच्छा थी पर गर्मी और समय के अभाव में यहां होते हुए भी यह सुनहरा मौका गंवा रहा हूं'।
-उन्होंने यह भी कहा कि ‘ये पल कभी नहीं भूलेंगे’।
-शाहजहां की असली कब्र देखने की ख्वाहिश अधूरी रह गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!