TRENDING TAGS :
पूनम पांडे ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई, डाली सेमी न्यूड फोटो
नई दिल्ली: भारत के 2011 का विश्व कप क्रिकेट जीतने पर पूरी टीम के सामने स्ट्रीपटीज करने का दावा कर चर्चा में आईं तीसरे दर्जे की हिंदी फिल्मों की नायिका और मॉडल पूनम पांडे पुराने ढर्रे पर लौट आई हैं।
चल रहे टी 20 विश्व कप में बांग्लादेश पर मिली जीत के बाद उन्होंने इसकी खुशी में ट्विटर पर अपनी सेमी नग्न तस्वीर डाली और लिखा ये टीम को जीत का तोहफा है।
इस जीत पर देश-विदेश से लोगों ने अपने तरीके से टीम इंडिया को बधाई दी लेकिन पूनम की बधाई का अपना तरीका है।
पूनम पांडे ने ट्विटर पर लिखा
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) March 23, 2016
सीएम इलेवन और आईएएस इलेवन के बीच हुए मैच देखती पूनम पांडे
बीते दिनों भी ट्वीट कर आईं थी चर्चा में
-पूनम पांडे पिछले रविवार को आईएएस वीक में सीएम इलेवन और आईएएस इलेवन के बीच हुए टी 20 क्रिकेट मैच में विशेष मेहमान थीं।
-यहां तक कि सीएम अखिलेश यादव को भी पता नहीं था कि वे किसके बुलावे पर आई हैं।
-इस हाई प्रोफाइल मैच को उन्होंने ग्रामीण क्रिकेट कह कर ट्वीट किया था।
-हालांकि आलोचना के बाद उन्होंने उस ट्वीट को हटा लिया था।
-पूनम ने उस ट्वीट में मंदिरा बेदी को भी टैग किया था। क्योंकि उस मैच में मंदिरा भी मेहमान थीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!