TRENDING TAGS :
BIG BOSS-9 के विनर प्रिंस ने जताई बॉलीवुड में काम करने की ख्वाहिश
मुंबई: एमटीवी के शो रोडीज एक्स 2 और स्प्लिट्सविला 8 के विनर रह चुके प्रिंस नरुला बिग बॉस 9 जीतने के बाद रिएलिटी शो के बेताज बादशाह बन चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग से की। साल 2014 में प्रिंस ने मिस्टर पंजाब प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें वो सेकंड रनर अप रहे थे। बिग बॉस के इतिहास में प्रिंस को सबसे कम प्राइज़ मनी मिली है। उन्होंने 35 लाख रुपए में से 5 लाख रुपए बीइंग ह्यूमन को दान में दिए और बाकी की प्राइज़ मनी अपने पिता के नाम कर दी।
दो नए शो किए साइन
* जीतने के बाद प्रिंस ने बताया कि पहले ही वो दो नए शो साइन कर चुके हैं।
* बिग बॉस की वजह से इन शो की शूटिंग शुरू नहीं कर पाए थे।
* अब उनकी शूटिंग जल्दी शुरू होने वाली है।
* पहली बार वो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे।
फिल्मों में काम करने का सपना
* प्रिंस ने फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है।
* उन्हें अभी तक किसी फिल्म का ऑफर नहीं मिला है।
* वो बॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहते है।
* अक्षय कुमार, सलमान और शाहरुख खान को अपना आइडियल मानते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!