TRENDING TAGS :
बॉलीवुड फिल्मों की तरह अब पॉलिटिकल पार्टियां लॉन्च कर रही 'कैंपेन टीजर'
लखनऊ: वैसे तो यूपी में आम चुनाव खासे दिलचस्प होते हैं। पर इस बार जिस तरह सियासी दल चुनावी अखाड़े में उतरने को तैयार है उसका अंदाज बिल्कुल फिल्मी है। इसी के तहत प्रदेश की सत्तारूढ समाजवादी पार्टी ने चुनावी कैंपेन की शुरुआत की है।
बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज होने से पहले जिस तरह फिल्म का 'प्रोमो' मार्केट में लाया जाता है ठीक उसी तरह चुनाव के पहले सपा ने चुनाव प्रचार में इस्तेमाल किए जाने वाले वीडियो का टीजर '# काम बोलता है' लांच किया। यह सपा के फेसबुक वाल और टिवटर पर भी खूब वाहवाही बटोर रहा है।
यह भी पढ़ें...गिर सकता है सपा का एक बड़ा विकेट, आखिर कौन है बीजेपी में जाने को तैयार
टीजर से जुड़ी खास बातें?
-अब तक '# काम बोलता है' टीजर को 15 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
-टीजर में सपा सरकार की उपलब्धियां बताई गई हैं।
-इसमें बताया गया है कि आगरा एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा 'ग्रीन फील्ड' है।
-अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल स्टेडियम 20 हजार दर्शक क्षमता का है।
-फोर लेन सड़कों से जनपद मुख्यालय जुड़ रहे हैं।
-50 हजार दर्शक क्षमता का इंटरनेशनल स्टेडियम बन रहा है।
-लखनऊ में मेट्रो निर्माण कार्य सबसे तेज गति से हुआ है।
ये भी पढ़ें ...अयोध्या मामले पर फिर बोले मुलायम- देश की एकता के लिए चलवाई गोली
बताया जा रहा है कि अभी इस वीडियो में सपा मुखिया मुलायम सिंह के मुख्यमंत्री काल से लेकर अखिलेश सरकार तक के विकास कार्यों को दिखाया जाएगा।
सोशल मीडिया का हो रहा इस्तेमाल
सपा अपनी योजनाओं के प्रचार में सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल कर रही है। इस वीडियो के जरिए लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि 'काम बोलता है'। यानि कि अखिलेश सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में विकास के जो काम किए हैं पार्टी ने उसे आधार बनाकर जनता के बीच जाने की पूरी तैयारी कर ली है। यह 'टीजर' उसी चुनावी कैंपेन की शुरुआत है।
अगले स्लाइड में देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें ...CM अखिलेश ने दूर की अमर की शिकायत, जयाप्रदा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!