TRENDING TAGS :
UP पुलिस भी है PM मोदी की कायल, रैली में दिखी फोटो लेने की होड़
गोरखपुर: पीएम नरेंद्र मोदी शु्क्रवार को फर्टिलाइजर फैक्ट्री और एम्स का शिलान्यास करने गोरखपुर आए थे। इस दौरान लोगों में पीएम मोदी का क्रेज देखने को मिला। रैली में पीएम मोदी की एक झलक पाने को जनता खासा उत्साहित थी। आम आदमी की तो छोड़िए पीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले भी फोटो और सेल्फी लेते दिखे।
गोरखपुर वासियों में मोदी को नजदीक से देखने की होड़ लगी थी। गौरतलब है कि पीएम मोदी का यह क्रेज दुनिया भर में है। अमेरिका का मेडिसन स्क्वायर हो या सिडनी चाहे दुबई। हर जगह मोदी को देखने के लिए वासी ही भीड़ उमड़ती है जैसे यूपी-बिहार की रैलियों में देखने मिलती है।
इस रैली की बात करें तो लोगों का हुजूम पीएम मोदी के करीब जाने को इतना उतावला था कि बांस की बल्लियों से बनी बैरिकेटिंग तोड़ने का प्रयास करने लगी। खैर काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया। पीएम मोदी को लेकर लोगों की इसी बेताबी को तस्वीरों के माध्यम से दिखाने की कोशिश की गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!