TRENDING TAGS :
यूपी कैबिनेट :अयोध्या को फिर से चमकाने का प्रस्ताव ,नई दुग्ध, शीरा नीति को मिली मंजूरी
कैराना की हार से सहमी यूपी की बीजेपी सरकार के एजेण्डे में एक फिर अयोध्या टॉप पर पहुंच गया।अयोध्या को फिर से चमकाने के इरादे से सरकार ने अपने कैबिनेट में अहम फैसला लिया। राम कथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी के कार्यों को फैजाबाद में अनुमोदन दिया गया। एक और अहम फैसले में मथुरा के बरसाना ,गोकुल ,गोवर्धन, नंद गांव बलदेव में पूर्ण रूप से
लखनऊ: कैराना की हार से सहमी यूपी की बीजेपी सरकार के एजेण्डे में एक फिर अयोध्या टॉप पर पहुंच गया।अयोध्या को फिर से चमकाने के इरादे से सरकार ने अपने कैबिनेट में अहम फैसला लिया। राम कथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी के कार्यों को फैजाबाद में अनुमोदन दिया गया। एक और अहम फैसले में मथुरा के बरसाना ,गोकुल ,गोवर्धन, नंद गांव बलदेव में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू करने का प्रस्ताव पास हुआ।राधा कुंड जगह भी शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार (5 जून ) को कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई और बड़े फैसले लिए गए।आज 17 बिंदुओं पर चर्चा हुई।उत्तर प्रदेश 2018 दुग्ध नीति को मंजूरी दी गई ।प्रति वर्ष 10 लाख लोगों को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य के साथ नई दुग्ध नीति 5 वर्ष तक प्रभावी रहेगी।।
यह भी पढ़ें.....कैबिनेट पर होगा कैराना इफेक्ट- बदलेगा स्वरुप, पद कद मे होगा बदलाव
बिजली चुरायी तो जाओगे जेल
विद्युत अधिनियम के अंतर्गत विद्युत चोरी रोकने के लिए हर जनपद में पुलिस थाना खोला जाएगा। Anti power theft 5 डिसकोम में प्रत्येक 75 जिलों में थाना खोला जाएगा।हर थाने में 28 नियुक्ति होगी। कुल 2157 नियुक्तियां होंगी। UPPCL इन थानों के संचालन को देखेगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो अधीनस्थ सेवा नियमावली 2015 के नियम 12 की संशोधन महिला एवं पुरुष की भर्तियों को एक साथ ही किया जाएगा ।
यह भी पढ़ें.....लखनऊ: यूपी कैबिनेट की बैठक आज शाम, कई अहम फैसलों पर लगेगी मोहर
राम कथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी के कार्यों को फैजाबाद में कार्यों को अनुमोदन दिया गया।
अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी को बनाये जाने को लेकर मंजूरी मिली।
नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी फैजाबाद में प्रदर्शन के लिए वीथिका के निर्माण में शामिल उच्च विशिष्टियों के कार्यों के अनुमोदन का प्रस्ताव पास हुआ।
यह भी पढ़ें.....यूपी कैबिनेट मीटिंग : शहीदों के गांव ‘शहीद ग्राम’ घोषित होंगे
संत कबीर एकेडमी
जनपद जनपद संत कबीर संत कबीर नगर में संत कबीर दास की समाधि स्थल मगहर में संत कबीर एकेडमी की स्थापना का प्रस्ताव पास।संतकबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना के प्रस्ताव को मिली मंजूरी हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना का प्रस्ताव हुआ पास ।
प्रथम पुरस्कार को 20 हज़ार,दूसरे को 15 हज़ार,तीसरे को 10 हज़ार के पुरस्कार दिया जयेगा।
शीरा नियंत्रण नीति में बदलाव
उत्तर प्रदेश की शीरा नियंत्रण अधिनियम के 1974 में संशोधन करते हुए संग्रहण नीति में बदलाव
शीरे का भुगतान ई माध्यम से किया जाएगा।
देश के अंदर विदेशी मदिरा कि बोतलों में लेबलिंग कर संख्या सीमित करने के संबंध में प्रस्ताव पास।
उत्तर प्रदेश पशुधन प्रजनन नीति 2002 में संशोधन का प्रस्ताव पास किया गया जिससे पशुपालकों को लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश राज्य ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के आधार पर नई नीति बनी।
उत्तर प्रदेश फार्मास्युटिकल्स नीति को औद्योगिक विकास नीति के हिसाब से बदलाव कर नई नीति बनाई जा रही है प्रस्ताव पास।
यह भी पढ़ें.....यूपी कैबिनेट का फैसला: माडल शाप के अंदर पी सकेंगे ‘शाम की दवा’
जनपद वाराणसी के तहसील पिंडरा में पंचायत दशमी पुर ,नक शेखपुर, चौका बेलवरिया ,पंचायत दशमी पुर काजीचक चौका ग्रामों को सदर तहसील में शामिल कराने की संस्तुति कैबिनेट में हुई पास।
प्रदेश में स्थापित होने वाली घाटमपुर तापीय परियोजना से ऊर्जा निकासी हेतु पीपीपी मॉडल को मिली मंजूरी।
बलकार सिंह खनन निदेशक बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें.....लखनऊ: यूपी कैबिनेट की बैठक में बुधवार को 33 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का टेंडर कैंसल का प्रस्ताव पास हुआ, दुबारा टेंडर होगा ।
जनपद गौतम बुद्ध नगर जेवर के निकट नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के स्थापना हेतु क्लीयरेंस मिली।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


