TRENDING TAGS :
पति ने कहा- बहुत जुबान चलाती हो, ब्लेड उठाकर पत्नी ने काट ली जीभ
मेरठ: खेड़ा में सोमवार को पति का तंज कसना पत्नी को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी जीभ काट दी। पत्नी की करतूत से हैरान पति उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर भागा। लेकिन जीभ जोड़ी नहीं जा सकी। डॉक्टरों ने इलाज के बाद महिला को छुट्टी दे दी।
क्या है मामला ?
-खेड़ा के वार्ड नंबर-पांच में एक युवक रहता है जिसकी शादी कुछ साल पहले हुई थी।
-आम जोड़े की तरह उसका भी कभी-कभी पत्नी से विवाद हो जाता है।
-सोमवार सुबह भी दोनों में किसी बात पर तूतू-मैंमैं हुई।
-काफी समझाने पर भी जब पत्नी नहीं मानी तो पति ने गुस्से में कह दिया 'आजकल तुम्हारी जुबान बहुत चलती है।'
-इतना सुनते ही गुस्से से तिलमिलाई पत्नी ने सेविंग ब्लेड से अपनी जीभ काट ली।
ये भी पढ़ें ...ससुराल में लंच पर जाने के लिए हसबैंड ने बनाया प्रेशर, वाइफ ने लगा ली फांसी
खून के फव्वारे देख पति के उड़े होश
-पत्नी के मुंह से खून का फव्वारा देखकर पति के होश उड़ गए।
-पत्नी की जीभ पूरी तरह कट चुकी थी।
-पति के शोर पर पड़ोसी भी आ गए।
-आनन-फानन में पति और पड़ोसियों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया।
-जहां डॉक्टरों ने उसका ईलाज किया, लेकिन जीभ नहीं जोड़ पाए।
ये भी पढ़ें ...दलित सरोगेट मदर से धोखा, 6 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद BSP नेता के भतीजे ने छोड़ा
कटी जीभ घर पर ही छूटी
-जिला अस्पताल पहुंची महिला की जीभ का अगला हिस्सा गायब था।
-उससे पूछा गया कि जीभ का कटा हिस्सा कहां गया तो पता चला कि वह घर में ही पड़ा है।
-डॉ. यतींद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि जीभ का कटा हिस्सा दस मिनट के अंदर आ जाता तो उसे जोड़ा जा सकता था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!