दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज 'हार्मोनी ऑफ द सीज', देखें PHOTOS

By
Published on: 14 May 2016 6:10 PM IST
दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज जहाज हार्मोनी ऑफ द सीज, देखें PHOTOS
X

नई दिल्ली: वैसे क्रूज तो आपने कई देखे होंगे लेकिन बात जब दुनिया के सबसे बड़े क्रूज की हो जाहिर सी बात है ये बेहद खास होगा।

जी हां हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े क्रूज 'हार्मोनी ऑफ द सीज' की जिसे तैरता हुआ शहर कहना गलत ना होगा।

दुनिया के अब तक के सबसे बड़े क्रूज शिप 'हार्मोनी ऑफ द सीज' को फ्रांस में डिलीवर कर दिया गया। इस शिप को यूएस बेस्ड रॉयल कैरेबियन क्रूजेस लिमिटेड के लिए बनाया गया है। फ्रांस के शिपयार्ड ने इस जहाज को उसके मालिकों को सौंप दिया।

-----1

इसे देते समय एक भव्य आयोजन रखा गया जिसमें चालक दल के सदस्य भी शामिल हुए। अब ये जहाज 29 मई को पहली यात्रा करेगा।

इसकी लंबाई 1,187 फीट है जो पेरिस के एफिल टावर की ऊंचाई से भी ज्यादा है। सूत्रों के मुताबिक एक बार में यह तकरीबन 8,500 लोगों को लेकर चल सकता है।

-----3

इसमें कैसिनो, 10 मंजिला वॉटर स्लाइड, मिनी गोल्फ कोर्स, ऑडिटोरियम जैसे तमाम आकर्षण हैं।

-----6

यहां रोप स्लाइड, मिनी गोल्फ, कैसिनो और 1400 सीटों वाला एक थिएटर भी है।

-----7

इस शिप को फ्रांस की एक कंपनी ने बनाया है और इसे बनाने में करीब एक करोड़ घंटे लगे हैं।

-----8

हार्मोनी ऑफ द सीज' काफी इको फ्रेंडली भी बताया जा रहा है।

-----4

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!