इस ZOO में इंसान रहते हैं पिंजरे में, जानवर लेते हैं आजादी का लुत्फ

By
Published on: 16 Jun 2016 5:29 PM IST
इस ZOO में इंसान रहते हैं पिंजरे में, जानवर लेते हैं आजादी का लुत्फ
X

[nextpage title="next" ]china-zoo

चीन: आपको ये सुनने में थोड़ा अजीब और अविश्वश्नीय जरुर लग रहा होगा, लेकिन जी हां यह सच है ऐसा नजारा चीन के लेहे लेडु वाइल्ड-लाइफ चिड़ियाघर में देखने को मिलता है। जहां जानवर घुले आसमान में बिना किसी रोक-टोक के घूमते हैं और यहां जाने वाले लोगों को पिंजरे में बंद कर शेरों और भालुओं के सामने लाया जाता है। यह चिड़ियाघर दर्शकों में बेहद लोकप्रिय हो रहा है।

आमतौर पर चिड़ियाघरों में जानवरों को पिंजरों में रखा जाता है और लोग खुली खुली हवा में जानवरों को देख वाइल्ड लाइफ का लुत्फ लेते हैं लेकिन यहां बिलकुल भी ऐसा नहीं है बल्कि यहां सबकुछ उल्टा है।

विशेष तरह के व्हीकल से करी जाती है दर्शकों को सैर

-साल 2015 में शुरू किए गए इस चिड़ियाघर में शेर, बाघ, भालू सहित कई अन्य तरह के जंगली जीवों को रखा गया है।

-इस चिड़ियाघर में आए दर्शकों को एक खास तरह के व्हीकल से सैर कराई जाती है।

-इन व्हीकल्स को पिंजरे के स्टाइल में बनाया गया है।

-चिड़ियाघर प्रशासन ने दर्शकों के लिए बस की सेवा भी रखी है, जिससे वे वाइल्ड लाइफ को नजदीक से देख सकें।

आगे की स्लाइड्स में देखें और फोटोज ...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

human-in-cage

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

zoo-in-China

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

lion-in-china-zoo

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

bear-in-chima

[/nextpage]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!