TRENDING TAGS :
ओवैसी ने कहा- अखिलेश सरकार मुझसे डरती है, दो साल तक नहीं दी सभा की इजाजत
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि समाजवादी अखिलेश सरकार मुझसे डरती है इसीलिए दो साल तक मुझे उत्तर प्रदेश में जलसा करने की इजाजत नही दी गयी।
बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश कर रही एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि समाजवादी अखिलेश सरकार मुझसे डरती है इसीलिए दो साल तक मुझे उत्तर प्रदेश में जलसा करने की इजाजत नही दी गयी।
डरते हैें अखिलेश
-एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बलरामपुर के गैसड़ी व उतरौला विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जनसभा को संबोधित किया।
-उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने उन्हें डर कर 2 साल तक सभा की अनुमति नहीं दी।
-ओवैसी ने कहा कि मैं सपा और बसपा की तरह कोरे वादे नही करता, काम करने पर विश्वास करता हूं।
-सूबे के स्वास्थ्य राज्य मंत्री डा.एसपी यादव ने तीन हजार करोड़ रूपए सैफई के लायन सफारी में खर्च कर दिए। उन्हें अपने विधान सभा में चिकित्सकों के अभाव में मर रहे लोगों की जरा सी भी परवाह नही थी।
-ओवैसी ने कहा कि सपा-बसपा के लोग अभी तक डरा धमका कर वोट लेते थे। अब ऐसा नही होगा।
-सपा शासन काल में ही 400 दंगे हुए। जिसमें निर्दोष लोगों की हत्या हुई। उन्होंने कहा कि अखिलेश और मुलायम मुसलमानों के हितैषी नही हैं।
-ओवैसी ने कहा कि मैं वोट सिर्फ गरीब जनता और उन युवा बेरोजगारों से मांगता हूं जो रोजगार के लिए भटक रहे हैं।
-उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई देश व प्रदेश के नौजवानों को रोजगार दिलाने और आम आदमी को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिये है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


