TRENDING TAGS :
चुनाव का दूसरा चरण: सभी दलों ने उतारे आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशी, सपा सबसे आगे
दूसरे चरण में बसपा के 37 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं। भाजपा के 24, रालोद ने 12 और सपा ने 41 प्रतिशत दागी प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। जिन विधानसभा क्षेत्रों में तीन या उससे अधिक प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं, उन्हें रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्रों की श्रेणी में रखा गया है।
लखनऊ: चुनाव के दूसरे चरण में बसपा के 37 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं। बीजेपी के 24, रालोद ने 12 और सपा ने 41 प्रतिशत दागी प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस के 18 में से 6 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें बसपा के 17, बीजेपी के 10, रालोद के 6, सपा के 17, कांग्रेस के 4 और 12 निर्दलीय प्रत्याशियो के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। दूसरे चरण के चुनाव में कुल 719 प्रत्याशियों में से 107 कैंडिडेट ने खुद के उपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
दल प्रत्याशी दागी प्रतिशत में
भाजपा 67 16 24
बसपा 67 25 37
रालोद 52 6 12
सपा 51 21 41
कांग्रेस 18 6 33
निर्दलीय 206 13 6
यहां तीन या उससे अधिक प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले
जिन विधानसभा क्षेत्रों में तीन या उससे अधिक प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं। उन्हें रेड अलर्ट निर्वाचन क्षेत्रों की श्रेणी में रखा गया है। इनमें चुनाव के दूसरे चरण में ऐसे 15 निर्वाचन क्षेत्र हैं।
719 कैंडिडेट में से 256 यानि 36 फीसदी करोड़पति
चुनाव के दूसरे फेज मे कुल 719 प्रत्याशियों में से 256 यानि 36 फीसदी करोड़पति हैं। इनमें बसपा के 67 में से 58, भाजप के 50, सपा के 45, कांग्रेस के 13 और रालोद के 15 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसके अलावा 206 निर्दलीय उम्मीदवारों में 36 करोड़पति हैं।
दल प्रत्याशी करोड़पति प्रतिशत में
बसपा 67 58 87
बीजेपी 67 50 75
सपा 51 45 88
कांग्रेस 18 13 72
रालोद 52 15 29
निर्दलीय 206 36 18
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


