TRENDING TAGS :
आजम ने कराया बाप-बेटे का मिलन, बोले- नहीं बताऊंगा कौन कितना रोया
समाजवादी पार्टी में मची कलह की सुलह कराने के बाद शनिवार (31 दिसंबर) को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि जब बच्चा रूठता है तो उसे पिता ही मनाता है।
लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मची कलह की सुलह कराने के बाद शनिवार (31 दिसंबर) को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर समाजवादी पार्टी के कद्दावर कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि जब बच्चा रूठता है तो उसे पिता ही मनाता है। उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं यह नहीं बताऊंगा कि दोनों तरफ से कौन कितना रोया।
यह भी पढ़ें ... कलह पर सुलह: अखिलेश-रामगोपाल का निष्कासन रद्द, शिवपाल बोले- अब सब ठीक है
और क्या कहा आजम खान ने ?
-आजम खान ने कहा कि टिकट बंटवारा मेरा विषय नहीं था, पहले पार्टी की समस्या दूर करना जरूरी था।
-मैने अपनी जिम्मेदारी पूरी की।
-जब भी बच्चा रूठता है,पिता ही मनाता है।
-बाकी मुद्दों पर बाद में बात होगी।
-निष्कासन से लोग नाराज हो गए थे।
-अखिलेश, मुलायम में कोई नाराजगी नहीं है।
-सबसे बड़ा मुद्दा निष्कासन था, वह हल हो गया।
यह भी पढ़ें ... सपा में घमासान पर अमर सिंह बोले- ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज, बेचारा बाप जंगल जाएगा
अगली स्लाइड में पढ़िए क्या है आजम का अमर वार ....
आजम का 'अमर' वार
आजम खान ने अमर सिंह पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अमर सिंह ट्रैक के पीछे जो शेर लिखे होतें है 'ताथैया करके आना' जाहिर है वह उसी स्तर की बात करेंगे क्योंकि यही उनका स्तर है । गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर अमर सिंह कहा था कि वह पूरी तरह मुलायम के साथ हैं। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए दोहा पढ़ा कि आजकल तो ऐसा लग रहा है कि रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल को जाएगा। अमर सिंह फिलहाल लंदन में हैं।
यह भी पढ़ें ... लखनऊ: किसी भी बैठक में नहीं जाऊंगा, बीच-बचाव की कोशिश करूंगा- आजम खान
मुलायम सिंह हैं पार्टी के 'बागबान'
-आजम खान ने कहा नेता जी (मुलायम सिंह) ने पार्टी बनाई है।
-उन्होंने कहा कि मुलायम ही पार्टी के बागबान हैं।
-उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एक है।
-अभी सब ठीक है और आशा है कि आगे भी सब ठीक ही होगा।
-इस समय जो सबसे ज्यादा फिक्रमंद हैं, वह मुस्लिम हैं।
-ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें मालूम है कि अगर समाजवादी कमजोर होती है तो बीजेपी मजबूत हो जाएगी।
यह भी पढ़ें ... सीएम अखिलेश के US सलाहकार का मेल लीक, छवि सुधारने के लिए हो रहा गृहयुद्ध
अगली स्लाइड में पढ़िए जब आजम बोले हमारी स्क्रिप्ट हिट हुई और उनकी फ्लॉप
हमारी स्क्रिप्ट 'हिट', उनकी 'फ्लॉप'
-आजम खान ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि समाजवादी पार्टी में इस समय जो घमासान चल रहा है वह सब स्क्रिप्टेड ड्रामा है।
-उन्होंने कहा कि अगर लोगों को ऐसा लगता है तो हमारी यह स्क्रिप्ट कामयाब हो गई है।
-आजम का यह निशाना बीजेपी पर था।
-उन्होंने कहा कि एक स्क्रिप्ट ऐसे लोगों ने भी लिखी थी जो इस तरह की बातें कर रहे हैं।
-उन्होंने जनता को लाइन में लगवाने की स्क्रिप्ट लिखी थी।
-जो पूरी तरह से फ्लॉप हो गई।
यह भी पढ़ें ... आजम खान को फिर याद आईं जयाप्रदा, कहा-बहुत दिनों से नहीं देखे उनके ठुमके
ड्रामा खत्म, साइकिल पंक्चर
-यूपी बीजेपी प्रेसिडेंट केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी का ड्रामा खत्म हो गया है।
-समाजवादियों की साइकिल पंक्चर हो गई है।
-यूपी की जनता समाजवादी पार्टी के ड्रामा को समझ गई है।
-केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि यूपी में 2017 चुनाव में कमल खिलेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!