TRENDING TAGS :
UP CM की रेस में अब नया नाम रामलाल का, जानें क्यों दिख रहा दावेदारी में दम?
लखनऊ: यूपी में सीएम के लिए माथापच्ची जारी है। इसी मुद्दे पर बीजेपी ने 18 मार्च को लखनऊ में पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है। बंपर बहुमत के बावजूद अभी तक सीएम का चेहरा स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि सीएम की रेस में कई नाम पर कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन इन सबके बीच इस रेस में एक नया नाम सामने आय है। ये नाम है बीजेपी नेता रामलाल का।
ये भी पढ़ें ...BJP ने 18 मार्च को लखनऊ में बुलाई पार्टी विधायकों की बैठक, CM के लिए होगी माथापच्ची
कौन हैं रामलाल?
-रामलाल (64 वर्ष) बीजेपी के संगठन महामंत्री और राष्ट्रीय महासचिव हैं।
-ऐसा माना जाता है कि रामलाल ही वो शख्स थे जिन्होंने यूपी में चुनाव से पहले बीजेपी के रूठे नेताओं को मनाया था।
-एक वक्त था जब रामलाल की पहचान आरएसएस प्रचारक के रूप में थी।
-इन्हें बीजेपी और आरएसएस के बीच की कड़ी माना जाता है।
-ऐसे में वो यूपी के सीएम पद के बड़े दावेदार साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें ...UP के CM पद के लिए राजनाथ सिंह सबसे अच्छा विकल्प क्यों नहीं हो सकते?
18 मार्च को होगा फैसला!
-खबरों के मुताबिक, 18 मार्च को होने वाली बैठक में वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू और भूपेंद्र यादव अहम जिम्मेदारी निभाएंगे।
-इससे पहले गुरुवार (16 मार्च) की सुबह बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई थी।
-उम्मीद जताई जा रही है कि 18 मार्च की तक बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सीएम का फैसला हो सकता है।
ये भी पढ़ें ...यूपी में खिला कमल, खत्म हुआ वनवास, अब इंतजार 14 साल बाद कौन बनेगा ‘राम’ ?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!