बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान, खेत में हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

काबीना मंत्री के हेलfकॉप्टर पायलेट ने तकनीकी खराबी को भांपते हुए हेलिकॉप्टर एक खाली खेत में उतार दिया। हेलिकॉप्टर में आजम खान और पायलेट के अलावा आजम खान के निजी सहायक भी मौजूद थे।

zafar
Published on: 24 Feb 2017 10:04 PM IST
बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री आज़म ख़ान, खेत में हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
X

बाल बाल बचे काबीना मंत्री आज़म ख़ान, खेत में हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

बाराबंकी/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री आजम खान का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गया। पायलट ने खतरे की आशंका देखते हुए हेलिकॉप्टर की एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। उनका हेलिकॉप्टर जहांगीराबाद क्षेत्र के करंद गांव की एक रेलवे क्रॉसिंग के पास सुरक्षित लैंड कर गया।

इमरजेंसी लैंडिंग

-काबीना मंत्री के हेलिकॉप्टर पायलट ने तकनीकी खराबी को भांपते हुए हेलिकॉप्टर एक खाली खेत में उतार दिया।

-हेलिकॉप्टर में आजम खान और पायलट के अलावा आजम खान के निजी सहायक भी मौजूद थे।

-इमरजेंसी लैंडिंग के कारण हेलिकॉप्टर के पंखे की बियरिंग टूट गई, लेकिन किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा।

-सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंच गये।

-सपा विधायक रामगोपाल रावत और दूसरे नेता भी खबर मिलते ही घटनास्थल पर जमा हो गये।

-आजम खान पहले करीब के गांव में सपा विधायक के घर और फिर वहां से सड़क मार्ग से लखनऊ के लिये रवाना हुए।

-बाद में आजम खान ने बताया कि हेलिकॉप्टर अचानक हवा में हिचकोले खाने लगा था।

-उन्होंने कहा कि हादसे की आशंका से उन्होंने ज़िंदगी की उम्मीद छोड़ दी थी।

-उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें सड़क हादसे में भी मरवा देंगे।

न्यूजट्रैक डाट काम से बोले आज़म

आज़म खान ने हादसे के बाद न्यूजट्रैक डॉट कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि मुझे हेलिकॉप्टर के बारे में ज्यादा पता तो नहीं है पर जाहिर है कि इसमें बड़ी खराबी हुई है तो इसकी हालत ठीक नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि खराबी तो इतनी थी कि हेलिकॉप्टर का पंखा चलना बंद हो गया था और इसमें कुछ पुर्जे टूट कर अटक गये थे। मालिक ने बचा लिया और बेजा बद्दुआ देने वालों के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

बाल बाल बचे काबीना मंत्री आज़म ख़ान, खेत में हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

बाल बाल बचे काबीना मंत्री आज़म ख़ान, खेत में हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

बाल बाल बचे काबीना मंत्री आज़म ख़ान, खेत में हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

बाल बाल बचे काबीना मंत्री आज़म ख़ान, खेत में हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!