TRENDING TAGS :
नाराज शिवपाल देंगे मंत्री पद से इस्तीफा, कहा- अखिलेश के साथ काम करना असंभव
अनुराग शुक्ला
लखनऊः यूपी में तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम में अब शिवपाल यादव मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। शिवपाल ने ये भी कहा है कि अखिलेश के साथ काम करना अब मुमकिन नहीं है। शिवपाल ने कहा है कि वह संगठन के लिए काम करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें ... वार पर पलटवार- अब CM अखिलेश ने काटे चाचा के पर, शिवपाल से छीने विभाग
क्या है मामला?
दरअसल सूबे में 30 घंटे के भीतर ही कई बड़े घटनाक्रम हुए। सोमवार को सीएम अखिलेश ने पहले गायत्री प्रसाद प्रजापति और राजकिशोर को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया। मंगलवार को उन्होंने दीपक सिंघल को चीफ सेक्रेटरी पद से हटाकर राहुल भटनागर को जिम्मेदारी दे दी। इसके बाद अखिलेश को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर शिवपाल को ये पद सौंप दिया।
यह भी पढ़ें ... मुलायम ने अखिलेश को दिया झटका, शिवपाल यादव बने यूपी में सपा के नए अध्यक्ष
अखिलेश ने इसके तुरंत बाद अपने चाचा से लोक निर्माण, सिंचाई और सहकारिता जैसे अहम विभाग वापस ले लिए और उन्हें भूमि विकास एवं जल संसाधन, परती भूमि विकास के साथ समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त कार्यप्रभार जैसे महत्वहीन पद दे दिए। खुद उनका पसंदीदा लोक निर्माण अपने पास रख लिया और सिंचाई विभाग अवधेश प्रसाद को दे दिया।
यह भी पढ़ें ... मुलायम से मिलकर लौटते ही अखिलेश ने छीनी मुख्य सचिव दीपक सिंघल की कुर्सी
विभाग छीने जाने से शिवपाल हुए नाराज
अपने तीन अहम विभाग छीने जाने से शिवपाल यादव नाराज हो गए और उन्होंने सीएम के साथ काम करना नामुमकिन बताते हुए बुधवार को इस्तीफा देने का फैसला कर लिया। उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक इस्तीफे की सारी तैयारी हो चुकी है। शिवपाल अभी इटावा में हैं और बुधवार सुबह वह सीएम से मिलकर मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। ऐसे में यूपी की मौजूदा सियासत में इसे कयामत की रात कही जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!