TRENDING TAGS :
आधा दर्जन गांवों की चेतावनी, बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलीं तो करेंगे चुनाव बहिष्कार
उपेक्षा से नाराज इन आधा दर्जन गांवों ने प्रदर्शन करके तत्काल समस्याओं के समाधान की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा कि वे लोकतंत्र में हिस्सेदारी चाहते हैं, लेकिन तंत्र को उनकी बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी नहीं करनी चाहिये।
बलरामपुर: जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों ने मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। भ्रष्ट तंत्र की उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों ने लोकतंत्र में हिस्सेदारी से भी दूर रहने की चेतावनी दी है। नेताओं और अधिकारियों की उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों ने 27 फरवरी के मतदान के बहिष्कार का ऐलान करते हुए प्रदर्शन भी किया।
बुनियादी सुविधाएं नहीं
-हर चुनाव में सुविधाओं के वादों के बावजूद बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांव असुविधाओं में जी रहे हैं।
-गांव भिटौढ़ी, चंदापुर, पचौथा, लखमा, बनपुरवा, क्यामजोत, मझारी जैसे गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
-गांव चंदापुर के पास बना बांध काफी समय से क्षतिग्रस्त है जिससे बरसात के दिनों में गांव में पानी घुस जाता है।
-ग्रामीणों के मुताबिक इस वर्ष भी बाढ़ के दौरान कई लोगों की डूब कर मौत हो चुकी है।
-टूटे बांध के कारण आने वाले बहाव से खेतों में लगी फसल हर साल बर्बाद हो जाती है।
-यहां बलरामपुर-उतरौला मार्ग से गांव को जोड़ने वाली सड़क इतनी बदतर है कि 102 एंबुलेंस भी अंदर आने को तैयार नहीं होती।
-सरकारी योजनाएं तो ढेरों हैं, लेकिन इन गांवों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
-जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
चेतावनी
-अपनी उपेक्षा से नाराज इन आधा दर्जन गांवों ने प्रदर्शन करके तत्काल समस्याओं के समाधान की चेतावनी दी है।
-ग्रामीणों ने कहा कि वे लोकतंत्र में हिस्सेदारी चाहते हैं, लेकिन तंत्र को उनकी बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी नहीं करनी चाहिये।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...






AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


