TRENDING TAGS :
मायावती बोलीं- पोलिंग बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की हो तैनाती, तभी होगा निष्पक्ष मतदान
लखनऊ: शांतिपूर्ण मतदान के लिए जरूरी है कि 2007 के चुनाव में जिस मानक के आधार पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती हर पोलिंग बूथ पर की गई थी, उसी मानक के अनुसार वर्तमान निर्वाचन 2017 में भी प्रत्येक पोलिंग बूथ पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए।
उस समय स्थानीय पुलिस को बूथों से 200 मीटर की परिधि से बाहर रखा गया था। पोलिंग बूथ की छत पर एलएमजी (लाइट मशीनगन) के साथ केन्द्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। इसके कारण 2007 में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संभव हो सका था। बसपा मुखिया मायावती ने शुक्रवार को जारी बयान में ये बातें कही।
सपा सरकार पर है जंगलराज की काली छाया
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि 'लखनऊ और मेरठ में घटी घटनाओं से यह साफ हो जाता है कि सपा सरकार के जंगलराज की काली छाया अभी भी जारी है। इससे मुक्ति दिलाने के लिए बसपा की मजबूत सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा है कि अब सीएम अखिलेश यादव के दागी चेहरे को कांग्रेस द्वारा गठबंधन का चेहरा बनाने से यह गठबंधन का जंगलराज कहलाएगा। ऐसी स्थिति में इस गठबंधन को वोट देने से पहले जनता को दस बार सोच-विचार करने की जरूरत है। क्योंकि लोगों के जीवन को शांतिमय बनाना न तो सपा और न ही कांग्रेस के बस का काम है।'
राज्य में अधिकारियों की भूमिका काफी उदासीन
मायावती ने कहा कि 'प्रदेश में सपा शासन में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब रही है। निचले स्तर पर अधिकारियों की भूमिका भी काफी उदासीन रही है। इस कारण ही अराजक तत्वोें, गुंडों और माफियाओं के विरुद्ध सपा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि उन्हें और भी बढ़ावा दिया गया है। इस स्थिति में जरूरी है कि चुनाव केन्द्रीय सुरक्षाबलों की देख-रेख में हो।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


