BJP के जुलूस में मिठाई बांटने पर आचार संहिता का मामला दर्ज, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता

बीजेपी के नगर विधानसभा प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना ने शहर में अपना जुलूस निकला। रास्ते में जुलूस के लिए पानी के साथ मिठाइयां बांटी गईं। पुलिस ने मिठाई बांट रहे तीन लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का मुकदमा दर्ज करके पानी और मिठाई के डिब्बे कब्जे में ले लिये।

zafar
Published on: 13 Feb 2017 10:12 PM IST
BJP के जुलूस में मिठाई बांटने पर आचार संहिता का मामला दर्ज, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता
X

BJP के जुलूस में मिठाई बांटने पर आचार संहिता का मामला दर्ज, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता

शाहजहांपुर: विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना के जुलूस में मिठाई बांटने को लेकर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज की है। बीजेपी के विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में कहासुनी और झड़प भी हुई। प्रशासन ने तत्काल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने आरोप लगाया है कि पुलिस सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर काम कर रही है।

मिठाई बांटने पर मुकदमा

-सोमवार को प्रशासनिक अनुमति के बाद बीजेपी के नगर विधानसभा प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना ने शहर में अपना जुलूस निकला।

-रास्ते में जुलूस के लिए पानी के साथ मिठाइयां बांटी गईं।

-पुलिस ने मिठाई बांट रहे तीन लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का मुकदमा दर्ज करके पानी और मिठाई के डिब्बे कब्जे में ले लिये।

-बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया तो पुलिस और भाजपा कार्यकर्ता भिड़ गये।

-सारे मामले को केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज ने सत्ताधारी पर्टी की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि बुझता दिया तेजी से आग उगल रहा है।

-कृष्णा राज ने कहा कि जुलूस में किसी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन नही किया गया है।

-एसपी सिटी कमल किशोर ने बताया कि जुलूस के दौरान मिठाई और पानी के पाउच बांटने के मामले में 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

BJP के जुलूस में मिठाई बांटने पर आचार संहिता का मामला दर्ज, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता

BJP के जुलूस में मिठाई बांटने पर आचार संहिता का मामला दर्ज, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता

BJP के जुलूस में मिठाई बांटने पर आचार संहिता का मामला दर्ज, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता

BJP के जुलूस में मिठाई बांटने पर आचार संहिता का मामला दर्ज, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता

BJP के जुलूस में मिठाई बांटने पर आचार संहिता का मामला दर्ज, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता

BJP के जुलूस में मिठाई बांटने पर आचार संहिता का मामला दर्ज, पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!