TRENDING TAGS :
मतदान के बाद भी जारी है भिड़ंत, दबंगों पर हमला करने और धमकाने का आरोप
आरोप है कि रालोद के दबंगों ने रात के समय भाजपा समर्थक के घर पर पथराव किया और दरवाजों पर लात मारी। इस घर में 28 फरवरी को बेटी की शादी है और परिजनों में खौफ छा गया है।

बागपत: मतदान के बाद भाजपा समर्थक एक परिवार ने राष्ट्रीय लोकदल समर्थकों पर डराने-धमकाने और घर पर हमला करने का आरोप लगाया है। परिवार ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के दबंगों के डर से परिवार रात भर सहमा रहा। दबंगों ने घर पर पथराव किया। लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।
आरएलडी पर आरोप
-आरोप है कि रालोद के दबंगों ने रात के समय भाजपा समर्थक के घर पर पथराव किया और गोबर फेंका।
-परिवार को सुबह अपने घर के बाहर लिखा मिला कि -और दो भाजपा को वोट।
-इस घर में 28 फरवरी को बेटी की शादी है और परिजनों में खौफ छा गया है।
-परिवार में विवाह योग्य बेटी के पिता का स्वर्गवास हो चुका है और घर में मां के अलावा बुजुर्ग दादा-दादी ही हैं।
-परिवार का कहना है कि उन्होंने जब 100 नंबर पर मदद के लिए फोन किया तो पुलिस ने थाने आने की बात कही।
-इसके बाद थाने से 2 पुलिसकर्मी आए लेकिन दीवार पर लिखे शब्द मिटवा कर चले गए।
-लेकिन दबंगों से डरा हुआ परिवार अब पलायन की बात कर रहा है।
-आरोप है कि इतनी बड़ी घटना को भी पुलिस हलके में ले रही है और किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...




AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

