TRENDING TAGS :
राहुल गांधी पर स्मृति इरानी का पलटवार, कहा-कांग्रेस ने रोका रायबरेली-अमेठी का विकास
रायबरेली में स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें चुनाव के वक्त ही रायबरेली अमेठी के विकास की बात याद आती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के रहते हुए ही रायबरेली और अमेठी की कई फैक्ट्रियां बंद हो गईं।
वाराणसी/रायबरेली: केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाधी पर पलटवार करते हुए कहा कि रायबरेली के विकास में इतना हाथ कांग्रेस सरकार का नहीं रहा जितना बीजेपी का रहा है। समृति राहुल के उस आरोप का जवाब दे रही थीं, जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रायबरेली-अमेठी में विकास ठप करने की बात कही गई थी।
राहुल पर निशाना
-स्मृति इरानी ने कहा कि जिस संस्थान को कांग्रेस ने 5 साल में सिर्फ 1 करोड़ रुपये दिये, उसे बीजेपी सरकार ने 2 साल में 360 करोड़ रुपये दे दिये।
-राजीव गांधी के नाम पर बनी पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी को चालू करके बीजेपी सरकार ने जनता के सुपुर्द किया।
-केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रायबरेली में इन्डियन टेलीकॉम इंडस्ट्रीज बंद होने के कगार पर थी जिसे 500 करोड़ रूपये देकर केंद्र सरकार ने चालू रखा।
-उन्होंने कहा कि रायबरेली का विकास कांग्रेस राज में रुका जब 2008 में टेक्सटाइल मिल बंद हुई।
-उन्होंने कहा कि इसे फिर से चालू करने के लिये केंद्र सरकार केस लड़ रही है।
बीजेपी ने किया विकास
-स्मृति ने कहा कि ऊँचाहार से लेकर अमेठी और सलोन तक जाने वाली ट्रेन के लिये मोदी सरकार जमीन और पैसा मुहैया करा रही है।
-उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने 60-70 साल तक अपने विधानसभा क्षेत्र में कोई विकास नही कराया वो आज विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं।
-स्मृति ने प्रदेश सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाये।
-स्मृति इरानी ने कहा कि लक्ष्मी न तो साइकिल पर आती हैं, न हाथी पर बैठ कर। बल्कि वह कमल पर बैट कर आती हैं।
-रायबरेली में स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें चुनाव के वक्त ही रायबरेली अमेठी के विकास की बात याद आती है।
-उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के रहते हुए ही रायबरेली और अमेठी की कई फैक्ट्रियां बंद हो गईं।
-स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल को स्थानीय युवाओं के रोजगार की चिंता होती तो फुरसतगंज हवाई एकेडमी का ठेका विदेशी कंपनी को न देते।
आगे स्लाइड्स में देखिये वाराणसी में स्मृति इरानी के फोटोज...


आगे स्लाइड्स में देखिये रायबरेली में स्मृति इरानी के फोटोज...



AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


