राजधानी में आग का गोला बनी सिटी बस, बाल बाल बचे यात्री

राम केवी
Published on: 6 Oct 2018 9:24 PM IST
राजधानी में आग का गोला बनी सिटी बस, बाल बाल बचे यात्री
X

लखनऊः राजधानी में शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब यात्रियों से भरी एक सिटी बस धू-धू कर जलने लगी। बस ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ से काम लेते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया। देखते ही देखते सिटी बस जलकर खाक हो गई।

यूपी में कभी भी थम सकते हैं, कबाड़ हो चुकी सिटी बसों के पहिये

इंजीनियरिंग कॉलेज से स्कूटर इंडिया वाया चारबाग चलने वाली सिटी बस नंबर यूपी 32 सीजेड 8012 आज देरशाम को स्कूटर इंडिया से सवारियों को लेकर गोमतीनगर जा रही थी। सिटी बस में करीब दो दर्जन यात्री सवार थे। बस जब हिंदनगर एलडीए कालोनी के पराग डेयरी के पास पहुंची तो उसमें आग लग गयी।यह देखकर कंडक्टर सौरभ कुमार और ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार ने तत्काल बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार दिया।

बच्चे को सबसे पहले स्पर्श करना चाहती थी लेडी, खुद ही कर ली डिलीवरी

सूत्रों का दावा है कि सिटी बस काफी समय से खराब थी सिर्फ मामूली मेंटिनेंस करके रुट पर भेज दी जा रही थी, खटारा बस के चलते यह दुर्घटना हो गई।

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के एमडी का कहना है कि किसी भी पैसेंजर का किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सब को सुरक्षित बस से नीचे उतार लिया गया था। बस पूरी तरह से जल गई जलने का कारण इंस्पेक्शन टीम पता करेगी।

राम केवी

राम केवी

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!