TRENDING TAGS :
वीमेन पावर लाइन 1090 को 'डिजिटल इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड'
लखनऊ : यूपी पुलिस की वीमेन पावर लाईन 1090 को 'डिजिटल इण्डिया एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। पैन आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस में सिटिजन सर्विस में 24 नॉमिनेशन हुए थे। आईआईएम लखनऊ में हुई कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आईजी वीमेन पावर लाइन नवनीत सिकेरा को 'डिजिटल इण्डिया एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित किया। कार्यक्रम में आईआईएम लखनऊ समेत 16 आईआईएम के डायरेक्टर मौजूद थे। वीमेन पावर लाईन 1090 ने एक जनवरी 2017 से 31 नवम्बर 2017 तक 1,90,347 छात्राओं और महिलाओं की मदद की है।
ये भी देखें :ए Romeo! 1090 ला रहा है तुम्हारे लिए नया प्लान, आधार से जुड़ेंगे करम !
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया अभियान में यूपी पुलिस की वीमेन पावर लाइन 1090 सब से बेस्ट सर्विस साबित हुई है। 'डिजिटल इण्डिया एक्सीलेंस अवार्ड' सिटिजन सर्विस के लिए 24 नॉमिनेशन हुए थे। इन में से यूपी पुलिस वीमेन पावर लाईन 1090 को 'डिजिटल इण्डिया एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित किया। आईआईएम लखनऊ में 16 आईआईएम डायरेक्टरों की मौजूदगी में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आईजी वीमेन पावर लाइन नवनीत सिकेरा को 'डिजिटल इण्डिया एक्सीलेंस अवार्ड' से सम्मानित किया। आईआईएम हर साल पैन आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन करता है। आईआईएम लखनऊ में हुई कॉन्फ्रेंस में 'पैन आईआईएम डिजिटल एक्सिलेंस अवार्ड 2017' वीमेन पावर लाईन 1090 को दिया गया है।
यूपी पुलिस की वीमेन पावर लाईन 1090 ने एक जनवरी 2017 से 31 नवम्बर 2017 तक 1,99,464 छात्राओं और महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई थी इनमे से 1,90,347 छात्राओं और महिलाओं की समस्या का निदान कराया गया है। इस दौरान लखनऊ से सब से ज़्यादा 30,208 शिकायतें दर्ज कराई गईं थी दुसरे नम्बर पर इलाहाबाद, जबकि तीसरे नम्बर पर वाराणसी से 7,380 शिकायतें दर्ज कराई गईं थीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!