TRENDING TAGS :
15 हज़ार का इनामी गैंगस्टर व कोरोना मरीज हॉस्पिटल से फरार, तलाश में जुटी पुलिस
15 हज़ार का इनामी व गैंगस्टर कोरोना पॉजिटिव अपराधी कोविड हॉस्पिटल से फरार हो गया। कोरोना पॉजिटिव व अपराधी के फरार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
सहारनपुर: 15 हज़ार का इनामी व गैंगस्टर कोरोना पॉजिटिव अपराधी कोविड हॉस्पिटल से फरार हो गया। कोरोना पॉजिटिव व अपराधी के फरार होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: काशी में ‘कठपुतली रामलीला’, होगी इतनी खास, ऑनलाइन देख सकेंगे लोग
टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था गैंगस्टर
दरअसल जनपद सहारनपुर की थाना चिलकाना पुलिस ने 5 सितंबर को 15 हज़ार के इनामी व गैंगस्टर में वांछित अफजाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल में आरोपी का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मिर्जापुर स्थित ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया था।
ये भी पढ़ें: BJP का अनोखा जश्न: दिव्यांगों की मदद को बढ़ाया हाथ, किया ये नेक काम
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/09/WhatsApp-Video-2020-09-17-at-20.02.33.mp4"][/video]
बुधवार को कोरोना पॉजिटिव गैंगस्टर अस्पताल से फरार
बताया जाता है कि बुधवार को गैंगस्टर कोरोना पॉजिटिव अफजाल अस्पताल से फरार हो गया। अपराधी के फरार होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और मिर्जापुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। मामले को लेकर एसपी देहात अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अफजाल को गैंगस्टर में जेल भेजा गया था जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से वह फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट: नीना जैन
ये भी पढ़ें: पूर्व प्रिंसिपल की बेटी ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, छेड़छाड़ से थी परेशान
योगी सरकार की मंजूरी: अवैध रह रहे विदेशियों पर बड़ा फैसला, पहली बार होगा ऐसा…
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!