अपने ही बने दरिंदे, पड़ोसियों को फंसाने के लिए कर दी 16 साल की बेटी की हत्या

जमीनी विवाद के चलते न्यायालय में चल रहे मुकदमे में पड़ोसियों को झूठे फंसाये जाने के उद्देश्य से घर वालों ने ही 16 साल की किशोरी की हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।

Newstrack
Published on: 2 Aug 2020 11:22 PM IST
अपने ही बने दरिंदे, पड़ोसियों को फंसाने के लिए कर दी 16 साल की बेटी की हत्या
X

ज्ञानपुर, भदोही: जमीनी विवाद के चलते न्यायालय में चल रहे मुकदमे में पड़ोसियों को झूठे फंसाये जाने के उद्देश्य से घर वालों ने ही 16 साल की किशोरी की हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। रातों-रात शव को दफन कर दिया था। शव को ठिकाने लगाने में पुलिस ने स्त्रियां में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व गला रेतने वाले चापड़ को भी बरामद किया है।

ये भी पढ़ें: IPL 2020 को मिली सरकार की मंजूरी, 53 दिन का लीग, इस दिन फाइनल

हत्या परिजनों द्वारा किए जाने का संकेत

भदोही कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के जमुनीपुर अठगवां गाँव में शनिवार की रात मेला की बारी में राम जानकी मंदिर के पीछे किशोरी का शव मिलने के मामले में भदोही पुलिस ने किशोरी के दो चाचा व चाची को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि जाँच के दौरान मुखबिर की सूचना पर मृतका की हत्या परिजनों द्वारा किए जाने का संकेत मिला। गहराई से जांच करने पर मृतका के चाचा रंजीत दुबे के मोबाइल को चेक करने पर कॉल रिकॉर्डर से संदिग्ध कॉल मिली, जिसके संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर रंजीत ने पूरी घटना का सिलसिलेवार विवरण बताया।

पड़ोसियों से जमीनी विवाद चल रहा था

पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि पड़ोसियों से जमीनी विवाद चल रहा था। पट्टीदारों को फंसाने के लिए अपहरण की फर्जी कहानी रची गई थी। किंतु पुलिस जांच में सत्यता ना पाए जाने के कारण अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया। आरोपियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से न्यायालय से भी मुकदमा नहीं हो पाया। फिर दोनों भाइयों ने किशोरी की हत्या कर पड़ोसियों को फंसाने की साजिश रची। जिसके क्रम में इंद्रेश निशा को लेकर पूर्व निर्धारित स्थान पर पहुंचा, जिस पर इंद्रेश की पत्नी वंदना ने रंजीत को घर से लेकर जाने की सूचना दी।

ये भी पढ़ें: राम मन्दिर शिलान्यास का पूजन करायेंगे प्रो. विनय कुमार पांडेय, जानिए कौन हैं ये

हत्या की प्लानिंग

इंद्रेश्वर निशा के पहुंचते ही दोनों भाइयों ने मिलकर निशा का हाथ, पैर, मुंह दबाकर चौपड़ से गला काटकर हत्या कर दिए और अपने घर चले गए, ताकि सुबह लाश मिलने पड़ोसियों को फंसाया जा सके। एसपी ने बताया कि इन लोगों द्वारा साजिश के तहत पड़ोसियों के खिलाफ अपहरण की झूठी कहानी का प्रार्थना पत्र दिया जा चुका था। उसी के आधार पर हत्या की प्लानिंग कर रहे थे। आरोपियों ने 27 जुलाई को भी हत्या का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पायी।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/08/WhatsApp-Video-2020-08-02-at-20.22.37.mp4"][/video]

एसपी ने 24 घंटे के अंदर किशोरी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि किशोरी की हत्या के आरोप में चाचा इंद्रेश कुमार दुबे, रंजीत दुबे व चाची बंदना दुबे को कोछिया से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व रक्त रंजित चौपड़ भी बरामद हुआ।

अनावरण करने वाली टीम में भदोही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, उप निरीक्षक सुनील यादव, स्वतंत्र सिंह, मनोज राय, संजय पटेल, सुभाष यादव, राधा यादव, गुंजन, थानाध्यक्ष सुरियावां विजय प्रताप सिंह की टीम, क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह, सुनील कनौजिया,नीरज यादव, सर्वेश राय आदि शामिल रहे। टीम को एसपी ने दस हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

रिपोर्ट: उमेश सिंह

ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी- आशा कार्यकत्रियों को राखी का तोहफा, सरकार खाते में भेजेगी इतना पैसा

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!