TRENDING TAGS :
15 अपर जिला जज बने जिला जज, मयंक कुमार जैन बने रजिस्ट्रार जनरल
हाई कोर्ट प्रशासन ने प्रदेश में कार्यरत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के 15 एचजेएस अधिकारियों को प्रमोशन देकर जिला जज बना दिया है। जबकि 18 जिला जजों का तबादला भी किया गया है।
प्रयागराज: हाई कोर्ट प्रशासन ने प्रदेश में कार्यरत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के 15 एचजेएस अधिकारियों को प्रमोशन देकर जिला जज बना दिया है। जबकि 18 जिला जजों का तबादला भी किया गया है। हाई कोर्ट से जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रोन्नत एचजेएस अधिकारियों में रजिस्ट्रार जुडिशल (चयन एवं नियुक्ति) मयंक कुमार जैन को हाई कोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल, एटा में कार्यरत ए डीजे अरुण चंद श्रीवास्तव को कासगंज का जिला जज, बाराबंकी के एडीजे मुशीर अहमद अब्बासी को कन्नौज का जिला जज, झांसी के एडीजे सुशील कुमार द्वितीय को औरैया का जिला जज, हरदोई के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश रामबाबू शर्मा को संत कबीर नगर का जिला जज, गाजियाबाद के एडीजे महफूज अली को कौशांबी का जिला जज, सीतापुर के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश परमानंद शुक्ला को बागपत का जिला जज, देवरिया में नियुक्त एडीजे प्रमोद कुमार शर्मा को चंदौली का जिला जज, झांसी के स्पेशल जज नीलकंठ सहाय को सिद्धार्थ नगर का जिला जज, बागपत के एडीजे देवी शंकर प्रसाद श्रीवास्तव को संभल का जिला जज , भदोही के एडीजे संजय कुमार डे को अमरोहा का जिला जज, फैजाबाद के स्पेशल जज तनवीर अहमद को सोनभद्र का जिला जज, मुरादाबाद के एडीजे एजाज अहमद अंसारी को कुशीनगर का जिला जज, फैजाबाद के एडीजे अमरजीत त्रिपाठी को अंबेडकर नगर का जिला जज, बलिया के एडीजे विनोद कुमार सिंह द्वितीय को हापुड़ का जिला जज बनाया गया है।
यह भी पढ़ें .......अपात्रों को विधवा पेंशन बांटने के मामले में हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान
इसी के साथ 18 जिला जजों के तबादले भी किए गए हैं। स्थानांतरित जिला जजों में संत कबीर नगर के जिला जज रामानंद को मैनपुरी, मैनपुरी के जिला जज नंदलाल को प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ के जिला जज अशोक कुमार अष्टम को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास व समझौता प्राधिकरण वाराणसी का पीठासीन अधिकारी, कौशांबी के जिला जज प्रमोद कुमार प्रथम को झांसी का जिला जज, झाँसी के जिला जज निसामुद्दीन को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास व समझौता प्राधिकरण बरेली का पीठासीन अधिकारी, कमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल गाजियाबाद के न्यायिक सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह प्रथम को मिर्जापुर का जिला जज, कमर्शियल टैक्स ट्रिब्यूनल गौतम बुद्ध नगर के न्यायिक सदस्य महताब अहमद को महोबा का जिला जज, महोबा के जिला जज अल्ला रखा को बिजनौर का जिला जज, बागपत के जिला जज उपेंद्र कुमार को बहराइच का जिला जज, बहराइच के जिला जज मोहम्मद असलम को हमीरपुर का जिला जज, हमीरपुर के जिला जज प्रदीप कुमार कंसल को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास व समझौता प्राधिकरण मुरादाबाद का पीठासीन अधिकारी,
यह भी पढ़ें .......हाईकोर्ट की ही जमीन पर बनी मस्जिद, स्थानीय प्रशासन से कोर्ट ने किया जवाब तलब
अमरोहा के जिला जज उमेश कुमार शर्मा को गाजीपुर का जिला जज, गाजीपुर के जिला जज उमेश सिंह को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास व समझौता प्राधिकरण झांसी का पीठासीन अधिकारी, कुशीनगर के जिला जज सैयद वाइज मियां को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास व समझौता प्राधिकरण मेरठ का पीठासीन अधिकारी, हापुड़ की जिला जज रेनू अग्रवाल को एटा का जिला जज, एटा के जिला जज सुभाष चंद्र शर्मा को भूमि अधिग्रहण पुनर्वास व समझौता प्राधिकरण कानपुर नगर का पीठासीन अधिकारी, विशेष सचिव न्याय संजय खरे को प्रमुख सचिव विधाई, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का सचिव ज्योत्सना शर्मा को वही सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!