TRENDING TAGS :
UP के इस जिले नहीं थम रहा कोरोना का कहर, मिले इतने मरीज, मचा हाहाकार
जिले में 18 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना से एक और मौत हुई है। यहां कुल मौत अब 34 हो चुकी है। जबकि 520 कुल संक्रमित मरीज हो चुके हैं।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज जिले में 18 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं कोरोना से एक और मौत हुई है। यहां कुल मौत अब 34 हो चुकी है। जबकि 520 कुल संक्रमित मरीज हो चुके हैं। सीएमओ डा. राजकुमार का कहना है कि 68 वर्षीय वृद्धा हरी नगर ब्रह्मपुरी की रहने वाली थी, जिनकी कल मौत हो गई थी। इसके बाद आज कोरोना की पुष्टि हुई।
रविवार को मिले 18 नए कोरोना मरीज
सीएमओं के अनुसार आज जिन लोंगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन में 9,7,8,15और 6 साल के बच्चे और 11 व 2 साल की बच्ची शामिल हैं। सभी को क्वारंटाइन करा दिया गया है। साथ ही कुछ देर में इन सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये सभी पूर्व में रहे कोरोना मरीजों के संपर्की हैं।
ये भी पढ़ेंः BJP की नई टीम: ये चेहरे होंगे शामिल, जल्द होगा एलान…
एक संक्रमित की मौत, जिले में लापरवाही बरकरार
लॉकडाउन 5.0 के समाप्ति के अंतिम चरण में अब बाजार खोल दी गई है। जिससे लोगों की लापरवाही दुकानों और बाजारों में साफ तौर पर देखने को मिल रही है। शारीरिक दुरी का पालन से लेकर सैनिटाइजर का प्रयोग में न के बराबर किया जा रहा है। यही कारण है कि मेरठ में कोरोना के मामले थमने की बजाय और अधिक बढ़ रहे हैं। इस दौरान प्रशासन लगातार लोगों को घर में रहने की अपील कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः कल से खुलेंगे धार्मिक स्थल, लेकिन नहीं कर सकते इन मंदिरों के दर्शन, ये है वजह
उत्तरप्रदेश में 10 हजार से ज्यादा मरीज
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो गई। इसके साथ, उत्तरप्रदेश देश का छठा राज्य बन गया, जहां कोरोना के मामले 10 हजार 103 से ज्यादा हो गए। आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण प्रवासियों की वजह से भी बढ़ा है। 2870 से ज्यादा प्रवासी संक्रमित मिले हैं।
सुशील कुमार मेरठ
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!