TRENDING TAGS :
206 जुडिशियल अफसर प्रोन्नति के बाद बने जिला व सत्र न्यायाधीश
इलाहाबाद : हाईकोर्ट प्रशासन ने सूबे के विभिन्न जिला न्यायालयों में तैनात जज खफीफा, अपर जज खफीफा, सिविल जज (वरिष्ठ श्रेणी), अपर सिविल जज (वरिष्ठ श्रेणी), सीजेएम एवं एसीजेएम स्तर के 206 न्यायिक अधिकारियों को उच्चतर न्यायिक सेवा संवर्ग (एचजेएस) में प्रोन्नत कर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया है।
रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एचजेएस संवर्ग में प्रोन्नत न्यायिक अधिकारियों में इलाहाबाद के भी दस न्यायिक अधिकारी शामिल हैं। इनमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामदयाल, जज खफीफा अंजना, फास्ट ट्रैक कोर्ट की पीठासीन अधिकारी व एडिशनल फैमिली जज शिखा श्रीवास्तव, सीजेएम रेशमा प्रवीण, सिविल जज (वरिष्ठ श्रेणी) ज्ञानेंद्र सिंह यादव, रेलवे मजिस्ट्रेट अमितवीर, स्पेशल सीजेएम सपना सिंह, एसीजेएम सुशील कुमार द्वितीय, एसीजेएम कविता निगम और अपर सिविल जज (वरिष्ठ श्रेणी) रजत वर्मा शामिल हैं।
कौशाम्बी में फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी हुमायूं रशीद खान व सीजेएम चंद्र विजय श्रीनेत को प्रोन्नत कर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। इसी तरह प्रतापगढ़ में फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी प्रशांत मित्तल व पवन कुमार श्रीवास्तव प्रोन्नत होकर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बन गए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!