TRENDING TAGS :
UP के 8 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, 3 दिवसीय कम्प्यूटर रोजगार मेला आज से
इण्डियन मेडिकल एसोसिएषन, इंस्टीट्यूट आफ कम्पनी सेक्रेटरी आफ इण्डिया और इंस्टीट्यूट आफ कास्ट अकाउण्टेंट्स आफ इण्डिया और विज्ञान भारती के विषेषज्ञ और सलाहकार शामिल होंगे और आम लोगों को डिजिटल इण्डिया, कम्प्यूटर साक्षरता और ई-गवर्नेंस जैसे अभियानों के लिए सहज तौर पर जागरूक व प्रेरित करेंगे।
लखनऊ: यूपी के ८ पुलिसकर्मियों को मुकदमो में उत्कृष्ट इन्वेस्टिगेशन के लिए भारत सरकार मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टीगेशन के अवार्ड से सम्मानित करेगा।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि गृह मंत्री भारत सरकार द्वारा यूपी सरकार के नरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, वंदना सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, महेन्द्र कुमार वर्मा, निरीक्षक, पंकज मिश्रा, निरीक्षक, संतोष कुमार सिंह, निरीक्षक, लेखराज सिंह, निरीक्षक, विजय कुमार चौरसिया, निरीक्षक और अनु तोमर, उ.नि. को उत्कृष्ट इन्वेस्टिगेशन के लिए सम्मानित किये जायेंगे।
ये भी पढ़ें— हाफिज सईद, मसूद अजहर व दाऊद को भारत को सौंपे पाकिस्तान -शिवपाल
पर्यटन भवन में त्रिदिवसीय कम्प्यूटर रोजगार मेला आज से
पर्यटन भवन गोमतीनगर में तीन दिवसीय कम्प्यूटर रोजगार मेला और आईटी एक्सपो डिकोडेक्स एक मार्च से लेकर तीन मार्च तक चलेगा। बजहाइपर्स मारकाॅम के लखनऊ प्रबंधन एसोसिएषन व रोटरी क्लब लखनऊ के सहयोग से हो रहे इस आयोजन में नैस्काॅम के स्थानीय चैप्टर की ओर से कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के सेक्टर में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सुलभ होंगे।
ये भी पढ़ें— सीएम योगी ने फतेहपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास
आयोजक बजहाइपर्स के प्रमुख सुधीर वर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि आयोजन में कम्प्यूटर की अच्छी जानकारी रखने वाले युवाओं के लिए आईटी कम्पनियों का रोजगार मेला तो चलेगा ही, साथ ही सेक्टर के औद्योगिक विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, काउंसिलिंग आदि की शैक्षणिक गतिविधियां, साइबर पेषेवरों से बातचीन, हैकाथान कोडिंग प्रतियोगिता, परियोजना प्रेजेंटेषन प्रतियोगिता, अभिरुचियों पर आधारित आॅनलाइन प्रतियोगिताएं चलेंगी।
गतिविधियों के डिजिटलीकरण पर बातें होंगी तो रोबोट प्रदर्षनी इस आयोजन का एक और खास आकर्षण होगी। सरकार के आईटी व ई-गवर्नेन्स की अहमियत को समझते हुए इस आईटी एक्सपो का आयोजन कम्प्यूटर जगत से सम्बंधित संस्थाओं को मंच प्रदान करने के इरादे से किया जा रहा है। इस तरह हमारा यह आयोजन युवाओं के लिए रोजगार और कॅरियर बनाने के अवसर पैदा करेगा। साथ ही यहां आने वाली आम जनता भी ई-गवर्नेन्स के प्रति जागरूक होगी।
ये भी पढ़ें— डॉ0 अनिल कुमार त्रिपाठी होंगे लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के नये निदेशक
इण्डियन मेडिकल एसोसिएषन, इंस्टीट्यूट आफ कम्पनी सेक्रेटरी आफ इण्डिया और इंस्टीट्यूट आफ कास्ट अकाउण्टेंट्स आफ इण्डिया और विज्ञान भारती के विषेषज्ञ और सलाहकार शामिल होंगे और आम लोगों को डिजिटल इण्डिया, कम्प्यूटर साक्षरता और ई-गवर्नेंस जैसे अभियानों के लिए सहज तौर पर जागरूक व प्रेरित करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!