बैंकट हॉल से हुआ बच्ची का किडनैप, CCTV में कैद हुई आरोपी की हरकत

Admin
Published on: 2 April 2016 6:35 PM IST
बैंकट हॉल से हुआ बच्ची का किडनैप, CCTV में कैद हुई आरोपी की हरकत
X

सहारनपुर कुतुबशेर थाने से चंद कदम दूर स्थित बैंकट हॉल में चल रहे विवाह समारोह से साढ़े तीन साल की बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। मासूम को उठाकर ले जाने वाले आरोपी की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने आरोपी का पता देने वाले को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। वहीं घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बेटी के अगवा हो जाने से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्या है मामला

-कोतवाली थाना मण्डी के 62 फुटा रोड निवासी शाहरूख पुत्र दिलशाद ई-रिक्शा चलाता है।

-शाहरूख अपनी पत्नी रिहाना और दो बच्चियों के साथ शादी समारोह में हिस्सा लेने गया था।

-रात 11 बजे जब वह घर लौटने लगे तो शाहरूख की साढे तीन साल की बेटी जैनब नजर नहीं आई।

-काफी तलाश करने के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

-मासूम के गायब होने की खबर से शादी कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई।

यह भी पढ़े...फ्लाईओवर हादसा: बिल्डर कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

एसपी सीटी कर रहे मामले की मॉनेटरिंग

-सूचना मिलने पर कुतुबशेर थाना पुलिस ने जांच की लेकिन बच्ची का पता नहीं लग पाया।

-बैंकट हॉल में लगे कैमरों का रिकार्ड खंगाला गया तो बच्ची को ले जाने वाले आरोपी की हरकत नजर आ गई।

-मामला मासूम के किडनैप से जुड़ा होने के चलते एसपी,एएसपी सुनीती ने जांच की।

-बच्ची को अगवा करने वाले युवक ने पहले खाना खाया और उसके बाद वह मासूम को ले गया।

-घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। एसपी सिटी खुद मामले की मॉनेटरिंग कर रहे हैं। -शुक्रवार को पुलिस की टीमों ने अंबाला रोड स्थित होटलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगालकर आरोपी का सुराग लगाने के प्रयास किये।

-वहीं घटना के बाद से बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े...लाश के साथ मिला पर्चा, लिखा है-ये लड़की मुस्लिम है दफना देना

गौरतलब है कि जनकपुरी थाना क्षेत्र के दून हाइवे स्थित घोसियों की मस्जिद वाली गली खानआलमपुरा क्षेत्र में तीन माह के मासूम असद को अगवा करने के बाद हत्या कर दिये जाने के बाद से शहर में बच्चों को अपहरण किये जाने की अफवाहें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस बच्ची की बरामदगी के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!