Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
कुत्ते का शिकार हुई बच्ची की हालत नाजुक, पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
नोएडा : सेक्टर-100 के पास स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने सोसासटी के बेसमेंट में घुसकर 5 साल की बच्ची को नोंचकर बुरी तरह घायल कर दिया। बच्ची के हाथ पैर में गहरे जख्म है। कई स्थान से कुत्ते उसका मांस तक नोच ले गए। इसको लेकर सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। लेकिन अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। लिहाजा मंगलवार रात करीब नौ बजे सोसाइटी के लोग कोतवाली सेक्टर-39 पहुंचे। वहां पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई। अधिनस्त अधिकारियों के आश्वासन के बाद सोसाइटी के लोग शांत हुए।
खेलते-खेलते चली गई थी बेसमेंट में
सेक्टर-100 के पास लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में सुरेश कपड़ों पर प्रेस करने का काम करता है और सोसाइटी में ही रहता है। वह सोमवार सुबह कपड़े प्रेस कर रहा था, सोसाइटी के बेसमेंट नंबर-1 में उसकी 5 साल की बेटी माही खेलती हुई चली गई। कुछ देर बाद बाहर से कुत्तों का झुंड सोसाइटी में आ गया और बेसमेंट नंबर-1 में घुस गया। वहां पर बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची को बुरी तरह से नोंच डाला। इसी दौरान एक व्यक्ति कार लेने के लिए पार्किंग में गया, तो बच्ची पर हमला होते देख उसे बचाने का प्रयास किया, मगर कुत्ते उस पर भी झपट पड़े।
डंडा लेकर पहुंचे तब भागे कुत्ते
व्यक्ति ने शोर मचाया, तो एक अन्य व्यक्ति डंडा लेकर पहुंचा, तब जाकर कुत्ते भागे। शोर सुनकर सोसाइटी के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की मानें तो बच्ची को ठीक होने में काफी समय लगेगा और डेढ़ से दो लाख रुपये का खर्च आएगा।
बैठक कर लिया निर्णय दर्ज हो बिल्डर के खिलाफ मुकदमा
मामले को लेकर मंगलवार शाम को बिल्डर के खिलाफ सोसाइटी के लोगों ने सोसाइटी में एक बैठक की। बैठक में लोगों ने बिल्डर पर आरोप लगाया कि कई बार शिकायत की गई है, मगर बिल्डर लोगों की नहीं सुनता है। लिहाजा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!