TRENDING TAGS :
मथुरा में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, बचाव कार्य जारी
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शनिवार को एक गांव में पांच साल का बच्चा खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्चे को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शनिवार को एक गांव में पांच साल का बच्चा खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्चे को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें...300 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक, SDM ने दिया मुआवजे का आश्वासन
छाता तहसील क्षेत्र के उप जिलाधिकारी आरडी राम ने बताया, “सूचना मिली थी कि शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अगरयाला में एक पांच वर्षीय बच्चा खेतों में खेलते समय वहां खुले पड़े एक बोरवेल में गिर गया। बोरवेल 400 फीट गहरा है।”
यह भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव: राजनाथ सिंह व केशव मौर्या की कल जनसभाएं
उन्होंने बताया, ‘‘बच्चे को निकालने के लिए गाजियाबाद स्थित एनडीआरएफ की टीम से संपर्क किया गया है। वह भी जल्द ही मौके पर पहुंच जाएगी। बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।”
भाषा
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!