TRENDING TAGS :
यूपी: पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को लूटने वाला 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
अमेठी: पुलिस को आज यानी सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को लूटने वाले मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गरिफ्तार किया है। साथी इनके पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और करीब 39000 रुपए बरामद की है। चेंकिग के दौरान पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने इन सभी को धर दबोचा। बता दें कि 29 अक्टूबर 2018 को पेट्रोल पंप पर सेल्स मैन के साथ लूट की वारदात हुई थी। लूट को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी पर 50 हजार का इनाम है।
यह भी पढ़ें.....छत्तीसगढ़ विस चुनाव के पहले चरण में 22 फीसद करोड़पति व 12 फीसद अपराधी
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 29 अक्टूबर 2018 को एक पेट्रोल पंप पर 4 लाख 30 हजार की लूट हुई थी। इस लूट को अंजाम देने वाले गैंग के 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। प्रतापगढ़ का रहने वाला इस गैंग का सरगना शिव सहाय सोनू सिंह फरार चल रहा है। शिव सहाय सोनू सिंह पर 50 हजार का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें.....वीडियो: योगी जी देखिये! यहां तो जेल से ही गैंग चला रहे अपराधी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिव सहाय सोनू सिंह को थाना शुक्ल बाजार और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि इसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वह इस मोटरसाइकिल का फर्जी प्लेट नंबर लगाकर इस्तेमाल कर रहा था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आरोपी को शरण दिनाले वाले अपराधी मिथुन को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मिथुन प्रतापगढ़ से जिला बदर अपराधी है और वह गौरीगंज में कमरा लेकर रह रहा था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें.....यूपी: दिल दहला देने वाली घटना, गैंगरेप में नाकाम 4 सगे भाइयों ने किशोरी को जिंदा जलाया
उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी पर 28 मकदमे हैं और ये लूटेरों के गैंग को संचालित करता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसको गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का इनाम दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!