TRENDING TAGS :
मेरठ में कोरोना विस्फोट: 56 नए मरीज मिले, अब हुए 137 संक्रमित
मेरठ में कोरोना विस्फोट: मंकीपॉक्स की दहशत के बीच मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को एक बार फिर एक साथ 56 पॉजिटिव केस सामने आए।
मेरठ में कोरोना :Photo- Social Media
Meerut News: मंकीपॉक्स की दहशत के बीच मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है और एक साथ 56 पॉजिटिव केस सामने आए। इससे पहले मंगलवार को मेरठ में 21 संक्रमित मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 2649 लोगों की जांच की गई, जिसमें कोरोना के 56 मरीज मिले, जबकि 13 ठीक हुए हैं।
बुधवार को मिले 19 नए मरीजों के बाद मेरठ में अब कोरोना संक्रमित सक्रिय केसों की संख्या 137 हो गई है। इसमें 21 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। अन्य 116 होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन के अनुसार जांचों की संख्या बढ़ाई है।
मुख्य फोकस वैक्सीनेशन पर
जांचों के अलावा मुख्य फोकस वैक्सीनेशन पर है ताकि कोरोना से हानि न होने पाए। बुधवार शाम को कोरोना की जो रिपोर्ट आई है इन 56 लोगों में से महिलाएं भी शामिल हैं। कंकरखेड़ा निवासी किराना व्यापारी भी कोरोना पॉजिटिव है। मेरठ कॉलेज के छात्र के अलावा दौराला का किसान भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।
दौराला में 16 मरीज मरीज मिले
आज मिले नए मरीजों में सबसे अधिक मरीज दौराला में मिले हैं जहां पर आज 16 मरीज मरीज मिले हैं। इसके अलावा नगला बट्टू,पल्हैड़ा,रजबन और संजय नगर में क्रमशः चार-चार मरीज मिले हैं। जिले में करीब एक पखवाड़े से लगातार कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मसलन,20 जुलाई को 14 मरीज मिले थे। 21 जुलाई को 14 मरीज मिले। इसी प्रकार 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31 जुलाई को क्रमशः 15,11,13,5,11,12,16,12,18,19 मरीज मिले हैं। एक अगस्त को 14 व दो अगस्त को 21 मरीज मिले हैं।
कोरोना के साथ ही जिले में मच्छरों के आतंक से लोग परेशान हैं। बुधवार को सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें दो अस्पताल में भर्ती हैं जबकि पांच का उपचार उनके घर पर किया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!