TRENDING TAGS :
योगी जी सुनिए! यहां बिजली की चिंगारी से लगी आग, 60 बीघा गेहूं राख
सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पठा व नगला अजाब में बिजली की चिंगारी से 6 किसानों का लगभग 60 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया पुलिस और दमकल विभाग ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
इटावा : सैफई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पठा व नगला अजाब में बिजली की चिंगारी से 6 किसानों का लगभग 60 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया पुलिस और दमकल विभाग ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। अभी तक जनपद में लगभग 8 हजार बीघा फसल जलकर राख हो चुकी है और इसकी सबसे मुख्य वजह हाईटेंशन तार है जब इनमें गर्मी के चलते चिंगारिया निकलती हैं तो सूखी फसलों में आग लग जाती है।
ये भी देखें : भौकाली वरुण- संजय गांधी का बेटा हूं, इन जैसों से जूते के फीते खुलवाता हूं
यह घटना लगभग दोपहर लगभग 4 बजे की है। बिजली की चिंगारी से लगी इस आग को देखते ही गांव वाले पानी की बाल्टी लेकर खेतों की ओर दौड़ पड़े और आग लगने की सूचना फायर सर्विस को सूचना दी। लगभग आधा घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काबू पाया।
ये भी देखें : शाहिद अफरीदी असली वाली उम्र बता रहे हैं, यकीन मानिए बुढा गए हैं
ग्राम पठा व नगला अजाब के नेम सिंह, विद्याराम, रजनेश, अशोक कुमार, प्रेम सिंह, राधे यादव व अन्य किसानों का लगभग 60 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!