रेप के 9 महीने बाद भी कायम है दहशत, पीड़िता ने खुद को घर में किया कैद, अब लिया ये बड़ा फैसला

नौबत यहां तक आ पहुंची है कि अब पीड़िता के घरवाले गांव से पलायन करने के बारें में सोच रहे है।

Aditya Mishra
Published on: 26 Nov 2018 5:53 PM IST
रेप के 9 महीने बाद भी कायम है दहशत, पीड़िता ने खुद को घर में किया कैद, अब लिया ये बड़ा फैसला
X

इटावा: इटावा में रेप के बाद न्याय न मिलने और दबंगों के आतंक से परेशान होकर पीड़िता ने पढ़ाई छोड़ दी। उसने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। 9 महीने से अधिक का वक्त बीत जाने के बाद भी पीड़िता अभी इस सदमे से उबर नहीं पाई है। वह अभी भी खुद को घर के अंदर ही कैद किये हुए है। घरवाले न्याय की आस खो बैठे है। नौबत यहां तक आ पहुंची है कि अब उसके घरवाले गांव से पलायन करने के बारें में सोच रहे है।

ये भी पढ़ें...इटावा: संदिग्ध आतंकियों की बहन बोली- मेरे भाई बेगुनाह, एक सिविल सर्विसेज दूसरा बीटेक की तैयारी कर रहा

ये है पूरा मामला

इटावा के थाना सहसो क्षेत्र के गांव पिपरौली गढिया में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ फरवरी 2018 में वहीं के एक युवक ने रेप किया था। पीड़िता के चिल्लाने के बाद उसके घरवालों को घटना के बारें में जानकारी हो पाई थी। उस समय उसके पिता ने पुलिस को सूचना देकर रेप के आरोपी को पकड़वा दिया था।

आरोप है कि अगले दिन जब पीड़ित परिजन आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में पहुंचे तो पुलिस ने आरोपी पर बलात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने कि बजाये पीड़िता के पिता को ही अवैध तमंचा रखने के झूठे आरोप में जेल भेजने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं रेप के आरोपी से समझौता का दबाब बना डाला।

थाना से न्याय न मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस के बड़े अधिकारियों समेत जिलाधिकारी तक से न्याय के लिए गुहार लगाई लेकिन उन्हें हर जगह से निराशा ही हाथ लगी। बाद में डीजीपी के पास मामला पहुंचने पर उनके दखल से स्थानीय पुलिस ने बलात्कार के मामले को मामूली मारपीट की धाराओं में दर्ज कर लिया। पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनता देख रेप के आरोपी ने पीड़ित छात्रा समेत पूरे परिवार पर दबंगई दिखाना और छेड़खानी करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें...कानपुर से लापता लड़कियों में दो के शव इटावा में मिले, हत्या कर निकाली आंखें

पुलिस की ओर कोई ठोस कार्रवाई न होता देख पीड़िता की बहन ने भी अब पढ़ाई लिखाई छोड़ अपने आपको घर की चारदीवारी के अंदर कैद कर लिया है। पिछले 9 महीने से रेप पीडिता घर से बाहर नहीं निकली है।

रेप पीड़िता ने बताया कि वह इंटर की छात्रा है। फरवरी 2018 में वह अपने घर में कमरे में सो रही थी। तभी गांव में रहने वाले दबंग युवक ने घर के कमरे में घुसकर उसे चारपाई से बांधकर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। घटना के वक्त चिल्लाने से उसके पिता और भाभी ने उसे बचाया और आरोपी दबंग को पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन घटना को आज 9 महीने हो चुके है। और पुलिस की और से आरोपी के ऊपर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी के साथ हुई घटना के बाद से पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई करने की बजाय उसी को डराना धमकाना शुरू कर दिया और न्याय न मिलने से नाराज उसकी बेटी ने पढाई छोडकर अपने आपको कमरे में कैद कर लिया है। वहीं इस मामले में एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है।

ऑफ कैमरा उन्होंने कहा मामला पुराना है। हमारे समय का नहीं है लेकिन फिर भी पीड़ित परिजन से मिलकर उनकी बात सुनी जाएगी जो आवश्यक कार्यवाही होगी कि जाएगी।

ये भी पढ़ें...इटावा: मजदूरी करने वाले बच्चे की मदद को आगे आई यूपी पुलिस

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!