अदाणी समूह ने पेश की मिसाल, कोरोना मरीजों के लिए नोएडा में शुरू किया अस्पताल

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अदानी समूह द्वारा नोएडा में 50 बेड का कोविड अस्पताल शुरू किया गया है।

Newstrack          -         Network
Newstrack Network Newstrack - NetworkPublished By Shreya
Published on: 8 May 2021 10:34 PM IST
अदाणी समूह ने पेश की मिसाल, कोरोना मरीजों के लिए नोएडा में शुरू किया अस्पताल
X

अस्पताल के उद्घाटन में शामिल लोग (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

लखनऊ: सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका में सदैव तत्पर भारत की अग्रणी औद्योगिक घराने अदाणी समूह (Adani Group) द्वारा कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट काल में उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में आज यानी शनिवार को 50 बेड का कोविड अस्पताल (Covid Hospital) शुरू किया गया है।

बता दें कि अदाणी समूह (Adani Group) सामाजिक सरोकार की प्रतिबद्धता के तहत कोरोना वायरस महामारी के संकट के दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को लगातार सहयोग प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में आज अदाणी समूह ने कोरोना मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत न आए, इसलिए नोएडा में 50 बेड का कोविड अस्पताल शुरू किया गया है।

इससे पहले मुहैया कराई ऑक्सीजन

इससे पहले अदाणी समूह ने उत्तर प्रदेश को सिलेंडर का सहयोग किया था। अदाणी समूह ने निर्बाध ऑक्सीजन (Oxygen) आपूर्ति के लिए उप्र को 198 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए थे। जो कुछ दिन पहले लखनऊ पहुंचे थे, जिनमें से 98 सिलेंडर नोएडा भेजा गया था।

Shreya

Shreya

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!