गरीब परिवार पर टूटा पुलिस का कहर, एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा

पुलिस का तांडव उस वक्त नजर आया जब वह गरीब परिवार पर घटना कबूल करवाने का दबाव बनवा रहे थे।

Sarfaraz Warsi
Published on: 17 May 2021 9:53 PM IST
crime
X

फोटो— पुलिस की प्रताड़ना की कहानी सुनाते बच्चे (साभार— सोशल मीडिया)

बाराबंकी। जनपद के थाना दरियाबाद इलाके के गांव पोयिनी में कल पुलिस का तांडव उस वक्त नजर आया जब वह एक गरीब परिवार पर जबरन घटना कबूल करवाने का दबाव बनवा रहे थे। पुलिस इस कदर उग्र थी कि उसने न महिलाओं को देखा, न पुरुष देखें और न ही बच्चे। जो भी सामने पड़ा सबको बुरी तरह से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। इतना ही नहीं परिवार के मुखिया को थाने लाने के बाद पट्टों से जमकर पिटाई की। जब महिलाएं पुलिस से मिन्नतें करने पहुंची तो उनसे छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग रखी गई। महिलाएं जब मांग को पूरा कर पाने में असमर्थता जताई, तो भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उन्हें दोबारा जेल में बन्द कराने की धमकी दी।

पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि गांव में एक अंगूठी गायब हुई थी। पुलिस उनके बच्चे पर दबाव बना कर यह कबूल करवा रही थी कि चोरी उसी ने की है। जब बच्चों ने चोरी की बात से इनकार किया तो पुलिसवाले घर पर आकर पूरे परिवार को बुरी तरह से पीटा। तलाशी के नाम पर घर का सारा सामान बिखेर दिया गया। परिवार के बच्चों, महिलाओं को लहूलुहान करने से भी पुलिस का मन नहीं भरा तो परिवार के मुखिया को अपने साथ थाने लेकर चले गए। घर की महिलाएं जब थाने पर पुलिस से छोड़ने की प्रार्थना करने पहुंची तो पुलिस छोड़ने की एवज में 20 हजार रुपए की मांग की। परिवार के सदस्यों ने पैसे देने में असमर्थता तो उन्हें भद्दी—भद्दी गालियां देते हुए जेल भेजने की धमकी दी गई।

सोशल मीडिया पर चली खबर का संज्ञान लेते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि दरियाबाद पुलिस ने एक परिवार को बुरी तरह से मारा पीटा है। पता करने पर यह ज्ञात हुआ कि एक दिन पूर्व गांव में शादी थी और वहां एक महिला की अंगूठी गायब हो गयी थी, जिसका शक उसने गांव के दो बच्चों पर जाहिर किया। महिला के शक के आधार पर पुलिस एक व्यक्ति को थाने पूछताछ के लिए लेकर आयी थी और बाद में उसे घर वापस छोड़ दिया था। दरियाबाद पुलिस पर जो आरोप लगे है वह बेहद गम्भीर हैं। इसलिए उन आरोपों की जांच करवाई जा रही है, दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!