TRENDING TAGS :
प्लास्टिक बैग में मिली लड़की की लाश, बेटी को तलाश रहीं मां भी गायब, मचा हड़कंप
रुड़की रोड स्थित सोफीपुर के निकट सैन्य फार्म की खाली पड़़ी जमीन पर एक प्लास्टिक के बोरे में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची लालकुर्ती और पल्लवपुरम पुलिस ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए ले गई।
मेरठ : रुड़की रोड स्थित सोफीपुर के निकट शुक्रवार (4 अप्रैल) को सैन्य फार्म की खाली पड़ी जमीन पर एक प्लास्टिक के बोरे में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची लालकुर्ती और पल्लवपुरम पुलिस ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई और उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए ले गई।
प्लास्टिक से बंधे मिले हाथ-पैर
-गुरुवार (4 जून) को सुबह अपनी नौकरी पर जाने के लिए घर से निकली थी।
-परिजनों के अनुसार युवती और उसकी मां गुरुवार से लापता है।
-युवती का गला प्लास्टिक की रस्सी से बंधा था।
-ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी रस्सी से गला घोटकर हत्या की गई है।
-युवती के हाथ-पैर प्लास्टिक से बंधे हुए थे। उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे।
-बताया जा रहा है कि बच्चा पार्क सिटी सेंटर पर एक दुकान पर वह नौकरी करती थी।
-युवती ग्रेटर पल्लवपुरम की रहने वाली पवन की पुत्री अनुशिखा उर्फ नेहा है।
मां भी गायब
-बताया जा रहा है दोपहर 3 बजे मोबाईल पर संपर्क नही हुआ तो परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया।
-उसकी मां सुमन लता उसकी तलाश में घर से निकली थी। लेकिन उसका भी शाम से कोई पता नहीं लगा।
-मौके पर पहुंची मृतका की बहन निक्की ने शिनाख्त की। लाश को सामने देख वह चीख-चीख कर रोने लगी।
-थाना लालकुर्ती पुलिस के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है।
-थाना पल्लवपुरम पुलिस का कहना है कि लापता सुमनलता की तलाश की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!