अमेठी के एक पिता ने राहुल गांधी को खून से लिखा ऐसा लेटर, पढ़कर हो जायेंगे भावुक

संजय गांधी हास्पिटल मुंशीगंज से मिले दर्द को अर्पित शंकर शुक्ला नाम के एक व्यक्ति ने अपने खून से लिख कांग्रेस अध्यक्ष एवं अमेठी सांसद राहुल गांधी को भेजा है।

Aditya Mishra
Published on: 18 Dec 2018 10:16 PM IST
अमेठी के एक पिता ने राहुल गांधी को खून से लिखा ऐसा लेटर, पढ़कर हो जायेंगे भावुक
X

अमेठी: संजय गांधी हास्पिटल मुंशीगंज से मिले दर्द को अर्पित शंकर शुक्ला नाम के एक व्यक्ति ने अपने खून से लिख कांग्रेस अध्यक्ष एवं अमेठी सांसद राहुल गांधी को भेजा है। खून से लिखे लेटर में ये आरोप लगाया गया है कि सांसद जी बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ा है कि आपका अस्पताल संजय गांधी मुंशीगंज धन उगाही एवं डाक्टरों की लापरवाही का अड्डा बन गया है।

मैं उसका भुक्त भोगी हूं। मेरे बच्चे की मौत हो गई है, जो चार दिन का था। बच्चा मेरा तड़पता रहा मैं देखता रहा डाक्टर नदारद थे। हालांकि हास्पिटल प्रशासन ने आरोप को निराधार बताया है।

ये भी पढ़ें...राहुल ने अमेठी में ऐसे खेला हिन्दुत्व कार्ड, जानें BJP ने क्या कहा…

7 दिसम्बर का है मामला

गौरतलब हो कि अर्पित शंकर शुक्ला अमेठी कोतवाली के आवास विकास कालोनी के निवासी हैं। बीते 7 दिसम्बर को उसनें पत्नी पूनम शुक्ला को डिलेवरी के लिए संजय गांधी हास्पिटल में भर्ती कराया था। आरोप है कि डाक्टर पहले नार्मल डिलेवरी की बात कहते रहे और अंत में दूसरे दिन आपरेशन से डिलेवरी करवाई। दो दिन बाद तीसरे दिन अचानक बच्चे की मौत हो गई।

बताया गया कि डाक्टरों से रोज पूछा बच्चे को किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं तो प्रशासन से लेकर डाक्टर यही कहते रहे किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं है। समय रहते अगर मुझे बता देते तो रेफर करा लेता। ये भी आरोप है कि इसलिए आपरेशन किया ताकि अवैध धन अर्जित कर सकें। भुक्त भोगी ने 50-55 हजार रुपए दिए जानें की बात कही है।

जरनल मैनेजर बोले ग़लत है चार्ज का आरोप

इस पूरे मामले पर जब संजय गांधी हास्पिटल के जरनल मैनेजर अवधेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 55 हजार रुपए के बिल की बात ग़लत है। मैने बिल मंगवाया है टोटल 28 हजार का चार्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि पेशेंट पूनम शुक्ला 8 दिसम्बर को एडमिट हुई थी और 10 दिसम्बर को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

उन्होंने बच्चे की मौत पर कहा कि बच्चा स्वास्थ्य था, मां द्वारा फीडिंग कराते समय प्राब्लम हुई। वैसे चार्ज के मामले में मैनेजर ने जो कहा बिल भी वही शो कर रहा। लेकिन एडमिट और डिस्चार्ज के मसले पर वो अपने बयान में फंस गए। हास्पिटल की ओर से जारी डिस्चार्ज पेपर में पेशेंट के भर्ती की तारीख 7 दिसम्बर और डिस्चार्ज की तारीख 15 दिसम्बर दर्शायी गई है।

ये भी पढ़ें...अमेठी: इन मैदानों से तैयार हो रही स्मृति ईरानी और राहुल गांधी की सियासी पिच

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!