TRENDING TAGS :
नाबालिग के साथ गैंगरेप, परिजनों ने एक आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा
बीते मंगलवार को शौच के लिए जा रही मां-बेटी को पहले से घाट लगाए दबंगों ने दबोच लिया। मां को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। दोनों युवकों ने गैंगरेप किया। परिजनों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी l नाबालिग गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती है l
कानपुर: मां-बेटी बीते मंगलवार को शौच के लिए जा रही थी। पहले से घाट लगाए दबंगों ने उन्हें दबोच लिया। मां को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया। फिर दोनों युवक ने नाबालिक के साथ गैंगरेप किया और वहां से फरार हो गए। परिजनों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। नाबालिग गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती करायाl
क्या था मामला?
घाटमपुर थाना क्षेत्र के छतेरुआ गांव में रहने वाली बबिता देवी (काल्पनिक नाम) बेटी के साथ मंगलवार देर शाम शौच के लिए जा रही थी l खेतों पर पहले से घात लगाए बैठे विजय और श्याम बाबु ने मां बेटी को दबोच लिया l इसके बाद मां को पीट-पीट कर बेहोश कर दिया। इसके बाद नाबालिग को उठाकर सरसों के खेत में ले गए l जहां दोनों युवको ने उसके साथ गैंगरेप किया। खून से लथपथ हालत में नाबालिग को छोड़कर भाग गए। जब पीड़िता की मां को होश आया तो बेटी की हालत देखकर वह फिर से बेहोश हो गई। परिजनों ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी l नाबालिग गंभीर हालत में है और निजी अस्पताल में भर्ती है l
आरोपी को किया पुलिस के हवाले
बुधवार को पीड़िता के परिजनों ने नरेश को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। आरोपी के हाथ पैर रस्सी से बांध दिए उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को मौके से टूटे हुए सरसों के पेड़ हाथ घड़ी और चूड़ियां पड़ी मिली है l किशोरी के साथ आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार की प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पीड़िता की हालत ऐसी थी कि वो अपने पैरों में खड़ी भी नही हो पा रही है l
जानकारी के मुताबिक नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी विजय कुमार और श्यामबाबू गहरे दोस्त है l दोनों ही पेशे से ट्रक चालक है घटना से कुछ घंटे पहले दोनों आरोपियों के पीड़िता के चाचा के टेंट हाउस में नौकरी करने वाले नरेश निवासी महरौली को साथ में शराब पीते हुए देखा गया था l पीड़िता के परिवारजनों के अनुसार महरौली गांव निवासी नरेश पर आरोपियों से मिले होने का शक जताते हुए जमकर पीटते हुए उसे रस्सियों से बांध दिया और पुलिस को सूचना की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नरेश को भीड़ से मुक्त कराकर अपनी हिरासत में ले लिया l
बाकियों की तलाश जारी
बाकियों कीघाटमपुर इंस्पेक्टर देवेन्द्र दुबे के मुताबिक, पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मां-बेटी का मेडिकल भी कराया गया है। इसके साथ ही बाकि के आरोपियों की तलाश भी की जा रही है l
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!